उन्नाव रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) 'तेज और निष्पक्ष' ट्रायल चाहता है. मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के जज से पूछा कि आप मामले की सुनवाई पूरी करने में कितना समय लेंगे. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा. दरअसल, आरोपी शशि सिंह की तरफ से कहा गया है कि दुर्घटना के मामले में सीबीआई की तरफ से अभी तक आरोपपत्र दाखिल नहीं किया गया है. 45 दिनों में इस मामले का ट्रायल पूरा करने का आदेश है.
CBI ने एम्स में दर्ज किया उन्नाव रेप पीड़िता का बयान, ICU से वार्ड में शिफ्ट हुई पीड़िता: सूत्र
बता दें कि उन्नाव एक्सीडेंट मामले में सीबीआई अधिकारियों ने एम्स जाकर उन्नाव रेप पीड़िता का बयान दर्ज किया है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है. हालांकि सीबीआई ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है. लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि रेप पीड़िता अब आईसीयू से बाहर है और उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
उन्नाव पीड़िता के वकील के पैरोकार पर हमला, मामला दर्ज
पीड़िता के वकील अभी भी आईसीयू में हैं और उनका बयान दर्ज होना बाकी है. वकील का बयान दर्ज करने के लिए सीबीआई डॉक्टर के अपडेट का इंतजार कर रही है. सीबीआई 6 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में जांच रिपोर्ट जमा करेगी. जांच लगभग पूरी हो चुकी है.
VIDEO: उन्नाव मामला: अदालत ने कुलदीप सेंगर पर आरोप तय किए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं