राजद नेता व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) की मांग को लेकर कई दिनों से मुखर हैं. कल सोमवार को जातिगत जनगणना की मांग को लेकर पीएम मोदी से होने वाली मुलाकात से पहले आज रविवार को तेजस्वी यादव का एक बार फिर बयान आया है. उन्होंने कहा कि जब तक बीमारी का पता नहीं चलेगा, उसका सही इलाज कैसे कर पाएंगे. तेजस्वी यादव फिलहाल दिल्ली में हैं और कल सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व 10 दलों की समीति के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं.
2021 की प्रस्तावित जनगणना में जातीय गणना की माँग को लेकर कल सुबह 11 बजे बिहार के सर्वदलीय शीर्ष प्रतिनिधिमंडल की माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ मुलाक़ात होगी। #CasteCensus pic.twitter.com/tte3LUyRCg
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 22, 2021
जातिगत जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि आज नहीं तो कल जातीय जनगणना करानी ही होगी, तो इसे अभी क्यों ना करा लिया जाए. तेजस्वी ने कहा कि बीमार का सही इलाज करना है तो सबसे पहले उसका कारण जानना पड़ेगा. जातीय जनगणना बीमारी का पता करने जैसा है. समाज में किस जाति के लोग गरीब हैं, किस जाति के लोग आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जातीय जनगणना को जाति को बांटने से जोड़कर देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि तब तो धर्म के आधार पर भी जनगणना नहीं होनी चाहिए. यह सब बकवास बाते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालूजी ने भी जाति आधारित जनगणना की मांग को प्रमुखता से उठाया था. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश से लंबे समय से जातीय जनगणना को लेकर मांग की जा रही है. उन्होंने हमारी बात मानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा था. समय बहुत देरी से मिला है, लेकिन मिल गया है.. यही जरूरी था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं