विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2022

कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को केंद्रीय मंत्री का समर्थन, कहा- एक इंसान के लिए भी दर्जन भर दफ्तर बंद कर देंगे

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खतरे का सामना कर रहे कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को घाटी से स्थानांतरित करने के मुद्दे पर दिखाई नरमी

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (फाइल फोटो).

कठुआ/जम्मू:

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि एक इंसान के जीवन की रक्षा की जानी चाहिए, भले ही इसके लिए दर्जनभर कार्यालयों को बंद क्यों ना करना पड़े. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खतरे का सामना कर रहे कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को घाटी से स्थानांतरित करने के मुद्दे पर सरकार के रुख में नरमी का संकेत देते हुए सिंह ने यह बात कही.

उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे अमानवीय होने की सीमा तक तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों ने ना केवल लोगों के बीच भेदभाव किया, बल्कि वे वोट के लिए नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच भेदभाव करने की हद तक चले गए.

यहां कठुआ में संवाददाताओं से मंत्री ने कहा कि इंसान की जान से अधिक कीमती कुछ नहीं हो सकता. मंत्री ने कहा कि यदि एक भी इंसान के जीवन को खतरा है, तो उसके जीवन की रक्षा की जानी चाहिए, भले ही इसके लिए दर्जनभर कार्यालयों को बंद क्यों ना करना पड़े.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जलोटा इलाके में बख्ता से मगलूर तक जाने वाली सड़क के शिलान्यास के लिए जितेंद्र सिंह कठुआ में थे. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित भी किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com