विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2019

केंद्रीय मंत्री एस एस अहलूवालिया हुए बीमार, एम्स में कराया गया भर्ती

केंद्रीय मंत्री एस एस अहलूवालिया(S. S. Ahluwalia) को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद बुधवार को यहां एम्स में भर्ती कराया गया.

केंद्रीय मंत्री एस एस अहलूवालिया हुए बीमार, एम्स में कराया गया भर्ती
केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री एस एस अहलूवालिया(S. S. Ahluwalia) को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद बुधवार को यहां एम्स में भर्ती कराया गया.एम्स अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनकी स्थिति स्थिर है और चिकित्सकों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.मंत्री के एक सहयोगी ने कहा, ‘‘आठ फरवरी को जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होकर लौटने पर मंत्री को तेज बुखार और फ्लू जैसे लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें विशेषीकृत इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया.'सूत्रों ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री अहलूवालिया ने सांस लेने में परेशानी और बेचैनी की शिकायत की. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है.(इनपुट-भाषा)

वीडियो- बजट 2019: आयुष्मान भारत योजना से लाखों करोड़ों को लाभ 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com