महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सभी 288 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. राज्य की सियासत में पिछले दिनों जो कुछ घटा, उसकी वजह से महाराष्ट्र में हो रहा इस बार का चुनाव काफी रोमांचक माना जा रहा है. यही वजह है कि सभी की नजरें महाराष्ट्र चुनाव पर टिकी हुई है. नागपुर में मतदान के बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. एनडीटीवी संग बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विदर्भ और महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदर्शन समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की. एनडीटीवी संग खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कुछ कहा, यहां देखिए-
महाराष्ट्र में बीजेपी में बीजेपी को क्या उम्मीदें
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जब पूछा गया कि विदर्भ और महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर आपकी क्या उम्मीदें हैं? जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पिछली बार कांग्रेस ने झूठा प्रचार किया था कि अगर बीजेपी 400 सीटें जीतेगी तो संविधान बदल दिया जाएगा. यह पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद था. मैं स्पष्ट कर दूं—हम न तो संविधान बदलेंगे, न ही किसी को बदलने देंगे, और न ही किसी की इतनी हिम्मत है कि वह संविधान को बदले. सुप्रीम कोर्ट ने केशवानंद भारती मामले में यह फैसला दिया है कि संविधान की मूल संरचना बनी रहेगी.
संविधान के साथ छेड़छाड़ पर क्या बोले गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि असल में, अगर किसी ने संविधान के साथ छेड़छाड़ की है तो वह कांग्रेस है. आपातकाल के दौरान, जब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रायबरेली से इंदिरा गांधी का चुनाव रद्द कर दिया था, तब संविधान को बेरहमी से बदला गया. उन्होंने आदिवासियों को यह कहकर गुमराह किया कि उनका आरक्षण खत्म हो जाएगा. ये झूठ उस समय असर डालने में सफल रहे, लेकिन अब लोग सच्चाई समझ चुके हैं. मुझे भरोसा है कि इस बार बीजेपी को मजबूत जनादेश मिलेगा.
कपास, सोयाबीन के चुनावी मुद्दा बनने पर दी प्रतिक्रिया
कपास और सोयाबीन का मुद्दा इस बार चुनाव में छाया रहा. जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लाड़ली बहना योजना का अच्छा असर हुआ है, इससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं. जहां तक किसानों की बात है, उन्हें प्याज और अन्य फसलों के अच्छे दाम मिले हैं. खेती में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक है. लेकिन किसान जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा उनके हित में निर्णय लेगी. ये अस्थायी समस्याएं चुनाव परिणामों को ज्यादा प्रभावित नहीं करेंगी.
बीजेपी नेताओं से कैश मिलने पर क्या बोले गडकरी
इस सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा कि यह चुनाव सरकार के कामकाज और प्रदर्शन पर आधारित है. पिछली सरकार ने क्या किया और हमने क्या किया. ऐसी बातें अक्सर मीडिया में आती रहती हैं, लेकिन हमें उन पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. जनता हमारे काम को देखकर अपना फैसला करेगी.
बंटेंगे तो कटेंगे पर विवाद, ऐसे नारों पर क्या बोले गडकरी?
इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह नारा एकता का प्रतीक है, बंटवारे का नहीं. यह हमारा संकल्प है कि हम धर्म, जाति या भाषा से ऊपर उठकर एकजुट रहेंगे. हम सब भारतीय हैं और आतंकवाद व नक्सलवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे. यह किसी भी समुदाय, अल्पसंख्यक या मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है.
बीजेपी के जीतने पर सीएम कौन?
अगर महाराष्ट्र में बीजेपी को जीत मिली तो अगला सीएम कौन होगा. इस पर केंद्रीय मंत्री ने नितिन गडकरी ने कहा कि इसका निर्णय चुने हुए विधायक और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेंगे. यह मेरा निर्णय नहीं है, पार्टी इस पर समय आने पर फैसला करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं