दिल्ली में कोरोना के मामलों में आए इजाफे के पीछे यूके का स्ट्रेन है. सैंपल्स के विश्लेषण में यह खुलासा हुआ है. नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (NCDC) के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में यूके स्ट्रेन के 400 से अधिक केस और इंडियन डबल म्यूटेंट के केस दिल्ली में पाए गए थे. पूरे भारत में करीब 11 फीसदी सैंपल्स चिंता का कारण बने हैं. भारत में शु्क्रवार को कोरोना के 3.32 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 2263 लोगों की मौत हुई है.देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का यह नाया रिकार्ड है.यूके स्ट्रेन की बात करें तो देश में अब तक इसके कुल 1,644 मामले सामने आए हैं, इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन के 112, ब्राजील स्ट्रेन का एक और डबल म्यूटेंट के 732 मामले आए हैं. NCDC के अनुसार, दिल्ली में यूके स्ट्रेन के केस मार्च माह से दोगुने हुए है. NCDC के निदेशक सुजीत कुमार सिंह का कहना है, 'दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने का प्रमुख कारण यूके स्ट्रेन है.'
कोरोना संकट के बीच गंभीर मरीजों के लिए 'फरिश्ता' बने बिहार के 'ऑक्सीजन मैन'
उन्होंने कहा, 'दिल्ली में अलग तरह की स्थिति है. यूके वेरिएंट और B 1617 (डबल म्यूटेशन) यहां मौजूद है. यह इस बारे में पूरा निष्कर्ष नहीं निकाल सकते लेकिन हमने यूके वेरिएंट में 2 मार्च के 28 फीसदी से पिछले सप्ताह तक 50 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी देखी है यह हम इस बढ़ोत्तरी को मिलाकर देखें तो मुझे लगता है कि इसका सीधा संबंध यूके के वेरिएंट से है.' वेरिएंट और कोरोना के केसों बढ़ने का संबंध का जीनोम सीक्वेसिंग से पता चला है. 15,135 सैंपल्स में से 1,735 (11.5 फीसदी) में वेरिएंट पाया गया है.
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा-सुनिश्चित करें, राज्यों के ऑक्सीजन टैंकर रोके नहीं जाएं '
महाराष्ट्र की बात करें तो वहां यूके स्ट्रेन के 64 मामले आए हैं, दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन के छह, ब्राजीलियन स्ट्रेन का एक और इंडियन डबल म्यूटेंट 427 केस आए हैं. 1,770 से अधिक सैंपल की सीक्वेंसिंग में यह सामने आया है.दिल्ली के 3208 सैंपल की सीक्वेंसिंग में दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन के 23 मामले आए हैं.पंजाब में यूके स्ट्रेन के 551 केस, दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट के दो और डबल म्यूटेंट का एक केस है. तेलंगाना में यूके स्ट्रेन के 170 केस मिले हैं, दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट के 57 और डबल म्यूटेंट केम तीन केस हैं. बंगाल में यूके स्ट्रेन के 40 केस मिले हैं, दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन के 9 और इंडियन डबल म्यूटेंट के 124 केस हैं. पंजाब में इस वेरिएंट्स का सबसे अधिक अनुपात (73.5%) है इसके बाद यूपी (60%) और तेलंगाना (41%) का नंबर आता है.
कोरोना : भारत में कितनी कारगर सिंगल डोज वैक्सीन?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं