विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

"पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न देने में भेदभाव" : उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग को लिखी 12 सूत्री चिट्ठी

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अब ठाकरे गुट को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे कहा जाएगा. इसका पार्टी सिंबल जलता हुआ मशाल है, जबकि शिंदे गुट को बालासाहेबंची शिवसेना कहा जाएगा. आयोग ने इसे चुनाव चिह्न के तौर पर एक ढाल और दो तलवार आवंटित किया है.

"पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न देने में भेदभाव" : उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग को लिखी 12 सूत्री चिट्ठी
चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अब ठाकरे गुट को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे कहा जाएगा.
मुंबई:

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने चुनाव आयोग को 12 सूत्री पत्र लिखकर प्रतिद्वंद्वी एकनाथ शिंदे खेमे के पक्ष में पार्टी का चुनाव चिह्न और नाम तय करने का आरोप लगाया है. टीम ठाकरे ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने टीम ठाकरे की पसंद के नामों और प्रतीकों को "संभवतः (टीम शिंदे) द्वारा अपनी सूची प्रस्तुत करने से पहले ही चुनाव निकाय की वेबसाइट पर अपलोड करके साझा कर दिया था, इससे टीम शिंदे को टीम ठाकरे द्वारा सुझाए गए विकल्पों की नकल करने की अनुमति मिल गई.

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अब ठाकरे गुट को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे कहा जाएगा. इसका पार्टी सिंबल जलता हुआ मशाल है, जबकि शिंदे गुट को बालासाहेबंची शिवसेना कहा जाएगा. आयोग ने इसे चुनाव चिह्न के तौर पर एक ढाल और दो तलवार आवंटित किया है.

मुंबई उपचुनाव: रुतुजा लटके के चुनाव लड़ने को लेकर दुविधा में ठाकरे, अब तक नहीं स्वीकार हुआ इस्तीफा

टीम ठाकरे ने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया है कि प्रतिवादी (टीम ठाकरे) यह देखकर आश्चर्यचकित है कि  माननीय चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट से उस पत्र को हटा लिया. कहने की जरूरत नहीं है कि वादी (टीम शिंदे) द्वारा नाम और चिह्न के लिए कोई पत्र वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया.

''बालासाहेब को दिया वचन निभाएंगे'': अंधेरी ईस्ट के चुनाव में मुंबई के डब्बे वालों का उद्धव ठाकरे को समर्थन

पत्र में आरोप लगाया गया है कि टीम शिंदे ने "बहुत ही स्पष्ट रूप से" सबसे पहली पसंद के तौर पर वही नाम और पहली औरप दूसरी पसंद के तौर पर वही चुनाव चिह्न विकल्प दिया था, जो बाद में टीम शिंदे द्वारा आयोग को दिया गया.

वीडियो: उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट को मिला नया नाम और चुनाव चिन्ह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com