विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

सड़कों पर पोस्‍टर, सामना में लेख... क्‍या महाराष्‍ट्र की सियासत में साथ आएंगे उद्धव और राज ठाकरे!

मुंबई के गिरगांव इलाके में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के संभावित गठबंधन को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की तस्वीरें साथ नजर आ रही हैं.

सड़कों पर पोस्‍टर, सामना में लेख... क्‍या महाराष्‍ट्र की सियासत में साथ आएंगे उद्धव और राज ठाकरे!
पोस्टरों में बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की तस्वीरें
मुंबई:

महाराष्‍ट्र की सियासत में इन दिनों अटकलें हैं कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक बार फिर साथ आ सकते हैं. एक समय महाराष्‍ट्र में ठाकरे परिवार का 'अघोषित राज' था. लेकिन अब महाराष्‍ट्र की राजनीति में ठाकरे परिवार हाशिए पर आ गया है. शिवसेना में दो फाड़ हो चुकी है और उद्धव ठाकरे सत्‍ता से बाहर हैं. उधर, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना को पिछले कुछ चुनावों में हार का ही सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों ठाकर बद्रर्स फिर साथ आ सकते हैं, ऐसे संकेत मिल रहे हैं. सड़कों पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के संभावित गठबंधन को लेकर पोस्टर भी नजर आने लगे हैं.       

बेसब्री से इंतज़ार

मुंबई के गिरगांव इलाके में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के संभावित गठबंधन को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की तस्वीरें साथ नजर आ रही हैं. "आम्ही गिरगांवकर" नाम से लगे इन पोस्टरों पर लिखा गया है- 'महाराष्ट्र मे परप्रांतीयों के मंसूबे पूरे होने से पहले एक हो जाइए, 8 करोड़ मराठी जनता एक साथ आने के लिए हम बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.'

Latest and Breaking News on NDTV

अटकलों को और बल

इन पोस्टरों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हैं. माना जा रहा है कि ये संदेश शिवसेना (यूबीटी) और मनसे को एकजुट होने का सार्वजनिक समर्थन दर्शाता है. बता दें कि शुक्रवार को मातोश्री में उद्धव ठाकरे ने भी राज ठाकरे के साथ गठबंधन को लेकर संकेत दिए थे, जिससे इन अटकलों को और बल मिला है.  

Latest and Breaking News on NDTV

सामना से संकेत

सामना के फ्रंट पेज पर भी आज उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की एक पुरानी तस्वीर प्रकाशित हुई है. यह तस्वीर तब छपी है, जब उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) और शिवसेना (यूबीटी) के संभावित गठबंधन को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं. सामना में मराठी में छपे संदेश का हिंदी अनुवाद इस प्रकार है - "महाराष्ट्र के मन में जो है, वही होगा, चर्चा शुरू हो गई है... उत्सुकता बढ़ गई है." मुंबई के कुछ इलाकों में भी दोनों नेताओं की साथ वाली तस्वीर वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल और जनता में उत्सुकता बढ़ गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com