Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Tailor Murder) को लेकर पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि इस वारदात का भयानक वीडियो न देखें और न सोशल मीडिया या अन्य जगह पर इसे शेयर करें. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमारिया का कहना है कि यह वीडियो लोग न ही देखें, तो बेहतर है.
हत्याकांड के अलावा हत्या की जिम्मेदारी लेने से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं, जो बेहद खौफनाक हैं. राजस्थान के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमारिया ने कहा कि कन्हैयालाल साहू के हत्याकांड से जुड़ा वीडियो बेहद डराने वाला है. घुमारिया ने मीडिया से भी अपील की है कि वे इस वीडियो को प्रसारित न करें, यह बेहद आपत्तिजनक वीडियो है.
वीडियो साक्ष्यों के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के दौरान कन्हैयालाल उदयपुर के भीड़भरे बाजार में अपनी दुकान पर ही था, तभी दो व्यक्ति उसकी दुकान में घुसे. उन्होंने उसकी हत्या करते हुए उसका वीडियो भी बनाया. इसके बाद उन्होंने अपना वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला गया.
उदयपुर में हुई घटना बहुत ही दुःखद है और उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, बहुत चिंता वाली बात है कि इस प्रकार से मर्डर करना किसी का ये बहुत ही दुःखद भी है, शर्मनाक भी है। मैं समझता हूं कि माहौल ठीक करने की आवश्यकता भी है। पूरे देश के अंदर तनाव का माहौल बन गया है। pic.twitter.com/BOi3zfo1bF
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
कन्हैयालाल उदयपुर के धानमंडी इलाके में अपनी दुकान पर था. तभी दोपहर के वक्त दो युवक उसकी दुकान में घुसे. कुछ ही मिनटों में दोनों हमलावरों ने उस पर बड़े-से चाकू (गंडासा-नुमा चाकू) से हमला कर दिया. उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया और फिर हत्या की जिम्मेदारी भी ली. इस वीडियो में हमलावर बता रहे हैं कि उन्होंने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया.
कन्हैयालाल ने पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के लिए सोशल मीडिया पर समर्थन व्यक्त किया था, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारत के भीतर एक अंतरराष्ट्रीय विवाद और बड़े विरोध को जन्म दिया था. उदयपुर में अब तनाव देखा जा रहा है; लोकप्रिय पर्यटन स्थल के लिए 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भेजा गया है और समूचे राज्य में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं