विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

उदयपुर कांड: केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने मदरसों की पढ़ाई पर विरोध जताया

राजस्थान में एक दर्जी की बेरहम हत्या को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने बुधवार को कहा कि क्या मदरसों में छोटे बच्चों को यह सिखाया जाता है कि ईशनिंदा की सजा सिर कलम करना है.

उदयपुर कांड: केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने मदरसों की पढ़ाई पर विरोध जताया
उदयपुर में दो व्यक्तियों ने मंगलवार को एक दर्जी की गला काटकर हत्या कर दी थी.
तिरुवनंतपुरम:

राजस्थान में एक दर्जी की बेरहम हत्या को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने बुधवार को कहा कि क्या मदरसों में छोटे बच्चों को यह सिखाया जाता है कि ईशनिंदा की सजा सिर कलम करना है. खान ने हर बच्चे को 14 साल की उम्र तक विविधता पूर्ण शिक्षा देने की वकालत करते हुए कहा कि यह उनका एक मौलिक अधिकार है और इस उम्र से पहले बच्चों को कोई अलग विशिष्ट शिक्षा नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुस्लिम लॉ (Muslim Law) कुरान से नहीं आता. खान ने कहा कि इसे विभिन्न लोगों ने ‘एम्पायर' के वक्त लिखा और इसमें सिर कलम करने की सजा का जिक्र है.

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में दो व्यक्तियों ने मंगलवार को एक दर्जी की गला काटकर हत्या कर दी थी और घटना के वीडियो ऑनलाइन डाले थे. इन वीडियो में आरोपियों ने कहा था कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लिया है. खान ने कहा, ‘‘अब अगर किसी को पांच या छह वर्ष की आयु से सिखाया जाए...जिसे वे मुस्लिम लॉ कहते हैं...यह कुरान से नहीं आया. इसे तो अलग-अलग लोगों ने ‘एम्पायर' के दौरान लिखा और इसमें सिर कलम करने की बात है. यह लॉ मदरसों में बच्चों को पढ़ाया जाता है.''

उन्होंने कहा कि अगर सिखाया जाए, उससे वे प्रभावित हों और वैसा ही व्यवहार करें तो इससे निपटना बेहतर होगा. खान ने कहा, ‘‘पहली बात तो यह कि यह कोई दैवीय कानून नहीं है. इसे लोगों ने ‘एम्पायर' के वक्त लिखा. बच्चों को वे बताते हैं कि यह ईश्वर का कानून है.''राज्यपाल ने कहा कि लोग ऐसी चीजों पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं जब ये आस्था की बात बन जाती हैं और उसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.

ये भी देखें- कन्‍हैयालाल की शवयात्रा में उमड़ा लोगों का हुजूम, हत्‍यारों को फांसी देने की उठी मांग ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com