उदयपुर में कांग्रेस के चिंतिन शिविर (Udaipur Chintan Shivir) में दूसरे दिन भी तमाम अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श चलता रहा. इसी मंथन को लेकर एनडीटीवी से खास बातचीत में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ( Sachin Pilot) ने कहा है कि हम चाहते हैं कि युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाए इस पर निर्णय़ लिया गया है. संसदीय बोर्ड के निर्णय़ों में और संगठन में युवा नेताओं को ज्यादा नुमाइंदगी जैसे मामलों पर निर्णय़ लिया गया है. इसको लेकर ब्लूप्रिंट और रोडमैप जल्द ही बैठक के बाद सामने आएगा. जहां तक नेतृत्व का मुद्दा है, हमारे पास कांग्रेस अध्यक्ष है और हम सभी चाहते हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनकर सामने आएं. हम नई ऊर्जा और जोशोखरोश से आगे बढ़ना चाहते हैं. मुख्यमंत्री के मुद्दे पर सचिन पायलट ने कहा, हम जल्द ही देखेंगे कि जल्द ही 50 फीसदी से ज्यादा 40 वर्ष से कम उम्र के नेता होंगे और यह परिलक्षित होगा.
सूत्रों के अनुसार उदयपुर में चल रहे चिंतन शिविर में समयबद्ध और कार्रवाई उन्मुख सुधार प्रक्रिया को लेकर चर्चा चल रही है. सामूहिक निर्णय लेने को बढ़ाने के लिए संसदीय बोर्ड की एक प्रमुख मांग को भी स्वीकार करने की बात चल रही है. पार्टी के आधे पदों को 50 से कम आयु के नेताओं के लिए आरक्षित करने की बात संभवत: चिंतन शिविर के समाप्त होने के बाद घोषणा की जा सकती है. "एक परिवार, एक टिकट" फॉर्मूला पर बातचीत हो रही है.एक सक्रिय संसदीय बोर्ड को लेकर भी विचार चल रहा है.
बताते चलें कि कांग्रेस ने अपनी महत्वपूर्ण बैठकों के भीतर की सूचनाएं कई बार लीक होने के अतीत के अनुभवों के मद्देनजर चिंतन शिविर में अलग अलग विषयों पर हो रही बैठकों को लेकर गोपनीयता पर जोर दिया है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन के बाद चिंतन शिविर की शुरुआत हुई. इस चिंतन शिविर में राजनीति, सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण, अर्थव्यवस्था, संगठन, किसान एवं कृषि तथा युवाओं से जुड़े विषयों पर छह अलग-अलग समूहों में 430 नेता चर्चा कर रहे हैं.
इन समूहों की बैठकों की गोपनीयता रखने के मद्देनजर ही इसमें शामिल नेताओं को मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. बैठकों के आरंभ होने से पहले कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि इन बैठकों में शामिल होने पर नेताओं से कहा कि मोबाइल फोन बाहर रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था की गई है, ऐसे में सभी अपने मोबाइल वहां रखें.
ये भी पढ़ें-
- "मेरा दिल तोड़ दिया" : पंजाब के पूर्व कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने पार्टी को कहा 'गुडबाय
- दिल्ली : मुंडका अग्निकांड में 27 की मौत, CM केजरीवाल ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, मुआवजे का भी ऐलान- 10 बड़ी बातें
- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने दिया इस्तीफा, गवर्नर को सौंपा त्यागपत्र : PTI
Video : ताजमहल के सर्वे की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं