विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2021

UAE ने भारत से आने वाले यात्रियों के लिए 'वीजा-ऑन-अराइवल' की सुविधा अस्थायी तौर पर रोकी 

संयुक्त अरब अमीरात की ओर से यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों ने इस महीने की शुरुआत में यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी है.

UAE ने भारत से आने वाले यात्रियों के लिए 'वीजा-ऑन-अराइवल' की सुविधा अस्थायी तौर पर रोकी 
संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने लिया यह फैसला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आने वाले यात्री, यहां तक कि वे यात्री जो पिछले दो हफ्ते से भारत में रहे हों, "वीजा ऑन अराइवल (Visa-On-Arrival)"  की सुविधा नहीं ले सकेंगे. यूएआई की सरकारी एयरलाइन कंपनी एतिहाद एयरवेज ने यह जानकारी दी. हालांकि, इस फैसले के पीछे के कारण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. 

एक यूजर के सवाल के जवाब में यूएआई की सरकारी एयरलाइन कंपनी एतिहाद एयरवेज ने ट्वीट में कहा, "संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने भारत से आने वाले या फिर 14 दिनों से ज्यादा भारत में रहने वाले यात्रियों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला किया है. हम अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी अपडेट कर रहे हैं. ताजा नियमों की जानकारी के लिए https://bit.ly/TravelGuideEN पर नजर रखें."  

संयुक्त अरब अमीरात दूतावास की वेबसाइट पर कहा गया है, "नियमित पासपोर्ट के साथ यूएस वीजा, ग्रीन कार्ड, यूके निवास परमिट या ईयू निवास परमिट रखने वाले भारतीय नागरिकों को यूएई में प्रवेश के समय वीजा प्राप्त (वीजा ऑन अराइवल) करने की अनुमति है. इसकी वैधता 14 दिनों के लिए होगी. इसे एक बार 14 दिन के लिए और बढ़ाया जा सकता है. भारतीय पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने होनी चाहिए."  

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का पीक गुजर जा चुका है और संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. तीसरी लहर के कहर से बचने के लिए देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है. सरकार लगातार टीकाकरण में तेजी लाने की कोशिश कर रही है. 

वीडियो: हवाई यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं करना पड़ेगा महंगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com