कोविड महामारी के बावजूद भारतीय स्‍टूडेंट्स के लिए रिकॉर्ड संख्‍या में वीजा को मंजूरी दी : अमेरिका

नई दिल्‍ली में अमेरिकी मिशन में चार्ज द अफेयर्स (Chargé d'Affaires) और राजदूत अतुल कश्‍यप की ओर से कहा गया है, ' भारतीय स्‍टूडेंट्स के लिए अमेरिका में अध्‍ययन करना अनूठा और अकसर जीवन बदनने वाला अनुभव होता है जो  नए वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करता है और करियर को अमूल्‍य अवसर प्रदान करता है.

कोविड महामारी के बावजूद  भारतीय स्‍टूडेंट्स के लिए रिकॉर्ड संख्‍या में वीजा को मंजूरी दी : अमेरिका

अमेरिकी मिशन ने कहा, कोरोना महामारी ने काउंसलर टीम के लिए कई लॉजिस्टिक चुनौतियां पेश की हैं

नई दिल्‍ली :

कोविड महामारी के बावजूद अमेरिका ने इस वर्ष भारत से सबसे ज्‍यादा वीजा आवेदनों (Student visas applications from India) को मंजूरी दी है. अमेरिकी मिशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'इन प्रयासों के कारण 55 हजार से अधिक स्‍टूडेंट्स और एक्‍सचेंज विजिटर्स अध्‍ययन के लिए अमेरिका जाने वाले प्‍लेंस में सवार हो रहे हैं. हर दिन पहले से अधिक स्‍टूडेंट्स को मंजूरी दी जा रही है. अमेरिकी दूतावास एक और ग्रेट स्‍टूडेंट सीजन की उत्‍सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है. '

नई दिल्‍ली में अमेरिकी दूतावास में चार्ज द अफेयर्स (Chargé d'Affaires) और राजदूत अतुल कश्‍यप की ओर से कहा गया है, ' भारतीय स्‍टूडेंट्स के लिए अमेरिका में अध्‍ययन करना अनूठा और अकसर जीवन बदनने वाला अनुभव होता है जो  नए वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करता है और करियर को अमूल्‍य अवसर प्रदान करता है. भारतीय स्‍टूडेंट्स भी अमेरिकी समाज को समृद्ध करते हैं , इन्‍होंने  उच्‍च स्‍तर पर एकेडमिक सफलता हासिल की है और दोनों देशों की मित्रता के बंधन को और मजबूत किया है.  भारत में अमेरिकी दूतावास की कई परिश्रमी महिलाएं और पुरुष अपनी यात्रा और अध्‍ययन सुविधा के लिए गर्व महसूस करते हैं.' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिशन ने कहा कि कोरोना महामारी ने काउंसलर टीम के लिए कई लॉजिस्टिक चुनौतियां पेश की हैं. दूतावास और वाणिज्‍य दूतावास किसी सेमेस्‍टर के लिए इंटरव्‍यू की प्रक्रिया आमतौर पर मई के माह में शुरू करते हैं लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसके स्‍टूडेंट वीजा सीजन में करीब दो माह का विलंब हुआ है. जुलाई में जैसे ही परिस्थितियों ने इजाजत दी, हमने बिना देर किए इस बारे में काम शुरू कर दिया.