देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों की रफ्तार कुछ थमती दिख रही है. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 25 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं जबकि रविवार को 30 हजार से ऊपर मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं, सोमवार को पिछले 24 घंटे में 25,072 नए केस सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले घंटों के दौरान 25,467 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
कोरोना के नए मामलों में कमी आने की वजह से एक्टिव केसों की संख्या में अच्छी कमी दर्ज की गई है. एक्टिव केस, कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं. फिलहाल देश में 3,19,551 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो पिछले 156 दिनों में सबसे कम है.
रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह शीर्ष पर बनी हुई है. देश में फिलहाल कोरोना से रिकवरी रेट 97.68 फीसदी पर चल रहा है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे के दौरान 39,486 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब तक 3,17,20,112 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए और 34 लोग डिस्चार्ज हुए. सक्रिय मामलों की संख्या 352 है. कल प्रदेश में 2 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई और 1,56,524 सैंपल की जांच की गई. अब तक 7,08,85,900 सैंपल की जांच की गई. (ANI)
24 घंटे में कोविड संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए और 34 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामलों की संख्या 352 है। कल प्रदेश में 2 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई और 1,56,524 सैंपल की जांच की गई। अब तक 7,08,85,900 सैंपल की जांच की गई: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद pic.twitter.com/yYVbhLIgC6
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीन स्लॉट अब व्हाट्सएप के जरिए बुक किए जा सकता है. (ANI)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीन स्लॉट अब व्हाट्सएप के जरिए बुक किए जा सकता है। pic.twitter.com/BqlEaOphrM
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021
कोरोना की दूसरी लहर के सुस्त पड़ने के बीच उत्तर प्रदेश में आज से कक्षा 6वीं से 8वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं. एक छात्र ने बताया, "स्कूल आकर बहुत अच्छा लगा रहा है, घर पर वो पढ़ाई नहीं हो पाती थी जो स्कूल में होती है." (ANI)
उत्तर प्रदेश: राज्य में आज से कक्षा 6वीं से 8वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021
एक छात्र ने बताया, "स्कूल आकर बहुत अच्छा लगा रहा है, घर पर वो पढ़ाई नहीं हो पाती थी जो स्कूल में होती है।"
(तस्वीरें मुरादाबाद और कानपुर की हैं) pic.twitter.com/wurjpg0Rnp
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,25,316 हो गई जबकि किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या अभी 10,079 है . एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिनभर में 25 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके साथ ही 8,15,041 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 171 मरीज उपचाराधीन हैं. उनके अनुसार सोमवार को वड़ोदरा और सूरत जिलों में चार-चार और अहमदाबाद में तीन नये मामले सामने आये. सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार को 5,01,845 कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए और अब तक राज्य में 4,31,68,497 खुराकें दी जा चुकी हैं.
महाराष्ट्र में सोमवार को इस साल 15 फरवरी के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 3,643 नये मामले सामने आए जबकि 105 मरीजो ने दम तोड़ दिया एवं 6,795 मरीजों ने संक्रमण को मात दी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.अधिकारी के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीज 50000 के नीचे 49,924 रह गये. पंद्रह फरवरी को महाराष्ट्र में 3,365 नये मामले सामने आये थे. उन्होंने बताया कि आज के नये मामलों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 64,28,294 पर पहुंच गई जबकि महामारी से 105 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,36,067 हो गई. अधिकारी ने एक बयान में बताया कि दिन के दौरान कुल 6,795 मरीज संक्रमणमुक्त हुए. इसके साथ, राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,38,794 हो गई.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा प्लस स्वरूप के 27 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 103 तक पहुंच गई. वहीं, मुंबई में 128 नमूनों में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग और बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी.बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जीनोम श्रृंखला के लिए भेजे गए 188 नमूनों में से 128 में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई. इसके अलावा अन्य नमूनों में से दो में अल्फा स्वरूप पाया गया जबकि 24 नमूनों में कप्पा स्वरूप की पुष्टि हुई.