विज्ञापन

नासिक में फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान तोप का गोला फटने से दो अग्निवीरों की मौत

पुलिस ने बताया कि यह घटना नासिक रोड इलाके में स्थित आर्टिलरी सेंटर में हुई, अग्निवीर 20 साल के गोहिल विश्वराज सिंह और 21 साल के सैफत शिट की मौत हो गई.

नासिक में फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान तोप का गोला फटने से दो अग्निवीरों की मौत
दुर्घटना तब हुई जब अग्निवीरों की टीम आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग का अभ्यास कर रही थी (प्रतीकात्मक फोटो) .
नासिक (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग की प्रैक्टिस के दौरान तोप से दागे गए एक गोले के फट जाने से दो अग्निवीरों (Agniveer) की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार को दोपहर में नासिक रोड इलाके में स्थित आर्टिलरी सेंटर में हुई. 

पुलिस के मुताबिक विस्फोट की इस घटना में अग्निवीर 20 साल के गोहिल विश्वराज सिंह और 21 साल के सैफत शिट की मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों की एक टीम इंडियन फील्ड गन से गोले छोड़ रही थी. इसी दौरान एक गोला फट गया, जिससे दो अग्निवीर घायल हो गए. इसके बाद दोनों को देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया. वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
चुनाव से पहले OBC और दलितों को लुभाने में लगी महाराष्ट्र सरकार, हरियाणा की तर्ज पर लिया फैसला
नासिक में फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान तोप का गोला फटने से दो अग्निवीरों की मौत
दुबई से भारत कौन भेज रहा ड्रग्स? मास्टरमाइंड का चला पता, जानिए कैसे दोस्त ने करवाई इस धंधे में एंट्री
Next Article
दुबई से भारत कौन भेज रहा ड्रग्स? मास्टरमाइंड का चला पता, जानिए कैसे दोस्त ने करवाई इस धंधे में एंट्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com