विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2022

ट्विटर हुआ ठप, भारत समेत दुनियाभर में हजारों यूजर्स को उठानी पड़ी परेशानी

डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम का कहना है कि उसे भी ऐसी तमाम जानकारियां मिली हैं, जिन्हें ट्विटर यूजर्स साइट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. उसका कहना है कि 15-20 हजार से ज्यादा लोगों ने उसके प्लेटफॉर्म पर ऐसी दिक्कतों का साझा किया है.

ट्विटर हुआ ठप, भारत समेत दुनियाभर में हजारों यूजर्स को उठानी पड़ी परेशानी
Twitter Outage: भारत समेत दुनिया भर में हजारों यूजर्स को हुई कठिनाई
नई दिल्ली:

भारत समेत कई देशों में माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) के यूजर्स को शुक्रवार रात उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा, जब ट्विटर डाउन हो गया. हजारों यूजर्स ने शिकायत की कि उन्हें ट्विटर की वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है और अपनी बात दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी जाहिर की. हालांकि, करीब एक घंटे बाद दिक्कत ठीक हो गई और ट्विटर सामान्य रूप से काम करने लगा. 

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, ट्विटर (Twitter) समेत सोशल मीडिया साइटों पर तकनीकी खामियों पर निगरानी रखने वाली डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम का कहना है कि उसे भी ऐसी तमाम जानकारियां मिली हैं, जिन्हें ट्विटर यूजर्स साइट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

उसका कहना है कि 15-20 हजार से ज्यादा लोगों ने उसके प्लेटफॉर्म पर ऐसी दिक्कतों का साझा किया है. हालांकि ट्विटर सपोर्ट @TwitterSupport ने करीब रात 11.44 बजे ट्वीट कर कहा है कि हमने हमने उस टेक्निकल बग को फिक्स कर दिया है, जिसकी वजह से ट्विटर पोस्ट करने या लोड करने में दिक्कतें आ रही थीं. अब सारी चीजें सामान्य हो जानी चाहिए, असुविधा के लिए खेद है. जानकारी के मुताबिक यूजर्स को करीब एक घंटे तक इस परेशानी का सामना करना पड़ा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: