विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2023

सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड : सभी 5 दोषियों की सजा पर कोर्ट शनिवार को सुनाएगा फैसला

सौम्या विश्वनाथन की साल 2008 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड : सभी 5 दोषियों की सजा पर कोर्ट शनिवार को सुनाएगा फैसला
नई दिल्ली:

टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड मामले में साकेत कोर्ट ने दोषियों की सज़ा पर फैसला सुरक्षित रखा है. कोर्ट कल दोपहर 2:30 बजे दोषियों की सज़ा का ऐलान करेगा. डीएलएसए (DLSA) और जेल अथॉरिटी ने अपनी रिपोर्ट साकेत कोर्ट में जमा कर दिया है.

साकेत कोर्ट ने मामले में सभी पांचों लोगों को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने चार लोगों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत सिंह मालिक और अजय कुमार को हत्या का दोषी करार दिया था.

वहीं कोर्ट ने अजय सेठी को हत्या का दोषी नहीं माना, कोर्ट ने अजय सेठी को IPC के सेक्शन 411 के तहत दोषी करार दिया था.

सौम्या विश्वनाथन की साल 2008 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 30 सितंबर 2008 को सौम्या विश्वनाथन को उस समय गोली मारी गई, जब वो कार से अपने घर लौट रही थीं. इस हत्याकांड में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com