विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

मथुरा : 30 मृत गायों को लेकर जा रहे ट्रक में लोगों ने लगाई आग, राष्‍ट्रीय राजमार्ग जाम किया

मथुरा : 30 मृत गायों को लेकर जा रहे ट्रक में लोगों ने लगाई आग, राष्‍ट्रीय राजमार्ग जाम किया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
मथुरा: यहां चौमुहान इलाके के बाशिंदों ने 30 मृत गायों को लेकर जा रहे एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 की नाकेबंदी कर दी।

पुलिस ने बताया कि यह संकट उस समय शुरू हुआ जब बाशिंदों ने पाया कि ट्रक से नीचे खून टपक रहा है। यह ट्रक चौमुहा के बाहरी इलाके में खड़ा था। जब उन्होंने वाहन से प्लास्टिक हटाया तो उन्होंने पाया कि यह मृत गायों से भरा हुआ है। एसडीएम (चट्टा) विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि ट्रक में कुल 30 मृत गायें पाई गई।

पुलिस ने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग की नाकेबंदी कर दी। मिश्रा ने बताया कि देर रात तक नाकेबंदी हटा दी गई।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मथुरा, मृत गायें, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2, Mathura, Dead Cows, National Highway 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com