विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2018

राजिम कुंभ में तीन लाख दीयों से रौशन हुआ त्रिवेणी संगम, CM रमन सिंह ने की तारीफ

महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र संगम पर छत्तीसगढ़ में चल रहे 15 दिवसीय राजिम कुंभ के आठवें दिन आज नदियों के संरक्षण और मानव कल्याण की भावना के साथ श्रद्धालुओं ने लगभग तीन लाख दीये जलाकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया.

राजिम कुंभ में तीन लाख दीयों से रौशन हुआ त्रिवेणी संगम, CM रमन सिंह ने की तारीफ
राजिम कुंभ में तीन लाख दीयों से रौशन हुआ त्रिवेणी संगम
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रद्धालुओं ने तीन लाख दीये जलाकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सभी वरिष्ठजनों ने इसकी प्रशंसा की
परम्परागत विशाल मेला महाशिवरात्रि तक चलेगा
रायपुर: महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र संगम पर छत्तीसगढ़ में चल रहे 15 दिवसीय राजिम कुंभ के आठवें दिन आज नदियों के संरक्षण और मानव कल्याण की भावना के साथ श्रद्धालुओं ने लगभग तीन लाख दीये जलाकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सभी वरिष्ठजनों ने इसकी प्रशंसा की. उल्लेखनीय है कि माघ पूर्णिमा प्रारंभ एक पखवाड़े का यह परम्परागत विशाल मेला महाशिवरात्रि तक चलेगा. मेले के आठवें दिन आज तीन लाख दीयों से रौशन त्रिवेणी संगम में उपस्थित साधु-संतों सहित लाखों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने.

यह भी पढ़ें: दर्दनाक: दो बेटियों के साथ पति ने लगाई आग, तीनों की मौत, पत्नी घायल

हल्की बूंदा-बांदी के बीच शाम को छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ से ज्यादा जनता की ओर से ये दीपक प्रज्ज्वलित किए गए. मेले में 28 सेक्टर बनाकर साधु-संतों के साथ-साथ स्कूल -कॉलेजों के विद्यार्थियों, आम नागरिकों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर नदियों के संरक्षण और विश्व तथा मानव कल्याण के लिए अपनी भावनाओं का इजहार किया.

VIDEO: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, मुठभेड़ में 4 जवान शहीद
धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सचिव सोनमणि बोरा ने गरियाबंद जिला प्रशासन और राजिम की स्थानीय जनता के सहयोग से यह आयोजन किया. सुरक्षा की दृष्टि से बेरीकेट्स भी लगाए गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com