Traffic Advisory : गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के कारण मध्य दिल्ली में इंडिया गेट (Republic Day) के आसपास पांच घंटे से भी अधिक समय तक यातायात बाधित रहेगा। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से विजय चौक और इस ऐतिहासिक स्थल के आसपास के चौराहों से बचने की सलाह दी है.
उसने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के कारण शुक्रवार सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक कृपया विजय चौक, रफी मार्ग-कर्तव्यपथ चौराहा, जनपथ-कर्तव्यपथ चौराहा और मानसिंह रोड-कर्तव्यपथ चौराहे से बचें.'' बुधवार और बृहस्पतिवार को भी रिहर्सल के कारण यातायात बाधित रहा था.
देश में हर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के सााथ मनाया जाता है. इस दिन दिल्ली के कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर देशभर के राज्यों की झांकियां देखने को मिलती हैं और तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं. ऐसे में इसकी तैयारियां अभी से ही हो रही है. इस वजह से ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जाम से निपटने के लिए तमाम कोशिश कर रही है. लोगों को सोसल मीडिया के जरिए ट्रैफिक के बारे में रोज माार्गदर्शन दे रही है.
इसे भी पढ़ें- Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास से इंडिया गेट के पास यातायात प्रभावित
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं