भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में अचानक आए उछाल के बीच उसके नए वैरिएंट के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 620 नए केस दर्ज किए गए हैं. नए मामलों के आने के साथ देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,488 पहुंच गई है. इससे पहले, बुधवार को 407, मंगलवार को 428 और सोमवार को 410 नए मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि, राहत की बात यह है कि ओमिक्रॉन के कुल संक्रमितों में से 2,162 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.
ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली शीर्ष पर हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 1,367 ओमिक्रॉन के मरीज सामने आए हैं. इनमें से 734 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान में 792 और दिल्ली में 549 मामले (तीसरे पायदान पर) अब तक सामने आए हैं.
कहां कितने मरीज
केरल में 486, कर्नाटक में 479, पश्चिम बंगाल में 294, उत्तर प्रदेश में 275, तेलंगाना में 260, गुजरात में 236, तमिलनाडु में 185, ओडिशा में 169, हरियाणा में 162, आंध्र प्रदेश में 61, मेघालय में 31, बिहार में 27, पंजाब में 27, जम्मू-कश्मीर में 23, गोवा में 21, मध्य प्रदेश में 10, असम में 9, उत्तराखंड में 8, छत्तीसगढ़ में 5, अंडमान एंड निकोबार में 3, चंडीगढ़ में 3, लद्दाख में 2, पुद्दुचेरी में 2, हिमाचल प्रदेश में 1 और मणिपुर में 1 मामला दर्ज किया गया है.
READ ALSO: भारत में COVID-19 मामलों में 27 प्रतिशत उछाल, पिछले 24 घंटे में 2,47,417 नए कोरोना केस
16 दिन में कोविड के नए केसों में करीब 39 गुना उछाल
भारत में COVID-19 मामलों में आज फिर तेजी देखी गई. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,47,417 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक हैं. बुधवार को देश में कुल 1,94,720 केस दर्ज हुए थे. मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि पिछले सिर्फ 16 दिन में कोविड के डेली मामलों में लगभग 39 गुने का उछाल देखा गया. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटों में 380 मरीजों की मौत हुई है. एक्टिव केस की संख्या 10 लाख पार हो गई है.
वीडियो: कोरोना के मामलों में दिल्ली-मुंबई में बड़ा उछाल, मजदूरों में लॉकडाउन का डर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं