विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में COVID-19 मामलों में पिछले 24 घंटों में 27 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है. पिछले एक दिन में देश में 2,47,417 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि बुधवार को देश में कुल 1,94,720 केस दर्ज हुए थे और एक दिन में ही ये आंकड़ा लगभग ढाई लाख के करीब पहुंच गया है. साथ ही देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 13.11 फीसद तक पहुंच गई है. मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि पिछले सिर्फ 16 दिन में कोविड के डेली मामलों में लगभग 39 गुना मामले बढ़ गए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे. बता दें कि पिछले 24 घंटों में 380 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 76,32,024 वैक्सीन की डोज दी गई है. अब तक कुल 1,54,61,39,465 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 46,406, गुजरात में 11,176 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,406 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 317 कम हैं. इसके अलावा संक्रमण के चलते 36 और लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
दिल्‍ली में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्‍यादा मामले, 24 घंटे में मिले 28,867 नए मरीज
दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,867 नए केस सामने आए हैं जो कि एक दिन में कोरोना के सबसे ज्‍यादा मामले हैं. दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़ते हुए 29.21% तक पहुंच गया है. दिल्‍ली में कोरोना के कोरोना मरीजों की संख्या 94,160 हुई, जो किकरीब साढ़े 8 महीने में सबसे ज्यादा है.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और छह लोगों की मौत, 14,765 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और छह लोगों की मौत हुई है जबकि 14,765 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान हरदोई में दो तथा पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर और जौनपुर में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,946 हो गई है.
केरल में सामने आए कोविड-19 के 13,468 नए मामले, 117 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,468 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 53,17,490 तक पहुंच गई. केरल में लगातार दूसरे दिन 10,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में बुधवार को 12,742 मामले सामने आए थे.

पुडुचेरी में सामने आये कोविड-19 के 1100 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1100 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को इस केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,33,866 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मध्य प्रदेश : गृह-पृथकवास में रह रहे हैं कोविड-19 के 13,862 मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 14,400 से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 13,860 रोगी गृह-पृथकवास में रहते हुए अपना इलाज करा रहे हैं. प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह-पृथकवास में मरीजों के लिए सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने और आपातकाल की स्थिति में मरीज को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने के निर्देश दिए.
केरल में ओमिक्रॉन के 59 नये मामले, कुल मामले बढकर 480
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रॉन स्वरूप के 59 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के इस नये स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 480 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
मिजोरम में कोविड-19 के 1054 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में गुरुवार को कोविड-19 के 1054 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,49,492 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में तीन महीने के बाद दूसरी बार कोविड-19 के 1000 से अधिक मामले सामने आये हैं. मंगलवार को 1513 मामले सामने आये थे.
कर्नाटक: कोरोना के चलते कांग्रेस ने स्‍थगित की पदयात्रा, कई नेता पाए गए थे पॉजिटिव
कर्नाटक में कांग्रेस ने अपनी पदयात्रा को कोरोना चलते स्‍थगित कर दिया है. कांग्रेस के बहुत से नेता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. राज्‍य सरकार ने चार एफआईआर दर्ज की थी, वहीं कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी सवाल उठाए थे. कांग्रेस मेकेदाटू बांध की मांग को लेकर पदयात्रा निकाल रही थी. 

अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 132 नये मामले सामने आए
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 56,010 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. (भाषा) 

जीनोम सीक्‍वेंसिंग पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बदल रणनीति: सूत्र
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रॉन जीनोम सीक्वेंसिंग की स्ट्रेटजी में बदलाव किया है. ओमिक्रॉन के असर और किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने को लेकर अस्पतालों के सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग होगी. ICU और मरने वाले मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

ओडिशा में सामने आए कोविड-19 के 10,059 नए मामले, 3 और मरीजों की मौत
ओडिशा में कोविड-19 के 10,059 नए मामले सामने आए, जो पिछले सात महीनों में सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11.02 लाख हो गई है. तीन मरीजों की मौत हो जाने के बाद 8,472 पर पहुंच गया है. (भाषा) 
महाराष्ट्र में जनवरी अंत या फरवरी आरंभ में अस्पतालों में बढ़ सकते है संक्रमित: स्वास्थ्य विभाग
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनवरी के अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में तेजी आने की आशंका है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह अनुमान जताए जाने के बाद राज्य मंत्रिमंडल ने इस पर चिंता व्यक्त की. (भाषा) 
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना पॉजिटिव
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. आरटी-पीसीआर जांच में खड़गे के कोविड से संक्रमित होने का पता चला. फिलहाल उनमें कोई लक्षण नहीं है और वह अपने घर पर ही पृथक-वास में हैं. (भाषा) 
श्रीकांत, छह अन्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंडिया ओपन से बाहर
इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है, जब विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत समेत सात भारतीय खिलाड़ियों ने पॉजिटिव पाए जाने के बाद नाम वापिस ले लिया. ( भाषा ) 
नोएडा: कोरोना से संक्रमित रिकॉर्ड 1626 मरीज मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या दस हजार के पार
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1626 मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या दस हजार के पार चली गई है. (भाषा) 
देश में 236 दिनों में सबसे अधिक दैनिक मामले आए सामने
भारत में कोरोना वायरस के 236 दिनों में सबसे अधिक 2,47,417 नए मामले आए हैं जिनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के 5,488 मामले शामिल हैं. इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,63,17,927 हो गई है. (भाषा)

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी कोरोना वायरस से संक्रमित
असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुखी की हालत स्थिर बनी हुई है. (भाषा)
कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या 11.17 लाख पहुंची
देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है. अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या बढ़कर 11, 17,531 हो गई है. 

ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी जारी, कुल मामले बढ़कर 5,488 पहुंचे
देश में ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. ओमिक्रॉन के कुल मामले 5,488 तक पहुंच गए हैं, हालांकि इनमें से 2,162 लोग ठीक भी हो चुके हैं. 

देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,47,417 मामले, कल के मुकाबले 27 फीसद बढ़े केस
भारत में COVID-19 मामलों में पिछले 24 घंटों में 27 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है. पिछले एक दिन में देश में जबरदस्त उछाल देखते हुए 2,47,417 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. 

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 4753 नए मामले
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,753 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो गई. संक्रमण के नए मामलों में से 1,268 अकेले रांची में और 1,280 जमशेदपुर में सामने आए. (भाषा)  
नोएडा: कोविड मरीजों को परामर्श के लिए 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध कराने के निर्देश
गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बुधवार को निगरानी समितियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. उन्होंने हर निगरानी समिति के पास दो-दो मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इससे पहले बुधवार सुबह नोडल अधिकारी ने नोएडा के सेक्टर-127 स्थित एकीकृत कोविड नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड के मरीजों को 24 घंटे डॉक्टरों से परामर्श की सुविधा दिलाने के निर्देश दिए. (भाषा) 
हिमाचल प्रदेश में कोविड के 1,804 नये मामले, संक्रमण से तीन लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड के 1,804 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,36,639 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से तीन लोगों की मौत होने के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 3,870 हो गई है. (भाषा) 
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 370 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कम से कम 370 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमितों में 60 अधिकारी और 310 कांस्टेबल शामिल हैं. वर्तमान में राज्य में पुलिस के कुल 504 अधिकारी और 1,678 कांस्टेबल का कोविड-19 का उपचार चल रहा है. (भाषा) 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com