सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आज क्या हलचल है, किसने क्या ट्वीट किया, कौन सा मुद्दा तेज रहा, इस लेख में आपको ट्विटर के जरूरी अपडेट्स देने की कोशिश की जा रही है. देश के अहम और आपके सरोकार के मुद्दों पर अहम टिप्पणियों और बहसों को यहां समेटने की कोशिश कर रहे हैं.
- प्रधानमंत्री कार्यालय ने जम्मू-कश्मीर में कई मुद्दों पर बातचीत करने के लिए आए नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर की.
PM @narendramodi is Chairing an All-Party meeting with various political leaders from Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/nIUaV6qwF0
— PMO India (@PMOIndia) June 24, 2021
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'टॉयकेथॉन' कार्यक्रम को लेकर कसा तंज.
Today, MSME sector employers are themselves facing unemployment.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 24, 2021
PM is distracting India's present with theatrics and ‘toying' with the future.
- पीएम मोदी ने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं.
कुछ वर्ष पूर्व मुझे मगहर में संत कबीर दास की निर्वाण स्थली जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उस समय की कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं। pic.twitter.com/pgUfwWHpR3
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2021
पीएम ने लिखा, 'कुछ वर्ष पूर्व मुझे मगहर में संत कबीर दास की निर्वाण स्थली जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उस समय की कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं.'
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर किया ट्वीट.
#IndiaFightsCOVID19
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) June 24, 2021
Our efforts to fight #COVID19 continue at a steady pace
????Recovery Rate increases to 96.61%
???? 2,90,63,740 total patients recovered across the country so far
????More than 30.16 Cr #COVID19Vaccine doses administered @PMOIndia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/e2BpJvIMKc
- राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जूनियर इंजीनियरिंग परीक्षा में धांधली के आरोप लगाते हुए किया ट्वीट.
सनी लियोनी को बिहार की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में टॉप कराने के बाद अब मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन को #STET परीक्षा पास करवा दी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 24, 2021
नीतीश जी हर परीक्षा-बहाली में धाँधली करा करोड़ों युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे है। एक बहाली पूरा करने में एक दशक लगाते है वह भी धाँधली के साथ। https://t.co/1QJQ8ulqQ2
- पी चिदंबरम ने श्रम मंत्रालय पर मारा ताना
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने संसदीय समिति को बताया कि उसके पास श्रम बल में महिलाओं की भागीदारी का कोई डेटा नहीं है।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 24, 2021
मंत्रालय का नाम बदलकर श्रम और पुरुष रोजगार मंत्रालय करने का यह एक उपयुक्त क्षण है।
- प्रियंका गांधी ने यूपी में गेहूं खरीद को लेकर किया ट्वीट
उप्र में गेहूं खरीद की अंतिम तारीख निकल गई और कई किसानों के गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो पाई है. “अंतिम किसान तक गेहूं की खरीद” यदि जुमला नहीं था तो भाजपा सरकार गेहूं खरीद की तिथि आगे बढ़ाकर अधिकतम खरीद सुनिश्चित करे।.अन्यथा बारिश में किसानों का गेहूं बर्बाद होगा.
उप्र में गेहूं खरीद की अंतिम तारीख निकल गई और कई किसानों के गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो पाई है। “अंतिम किसान तक गेहूं की खरीद” यदि जुमला नहीं था तो भाजपा सरकार गेहूं खरीद की तिथि आगे बढ़ाकर अधिकतम खरीद सुनिश्चित करे।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 24, 2021
अन्यथा बारिश में किसानों का गेहूं बर्बाद होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं