विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 15, 2023

स्‍वतंत्रता दिवस पर दुनिया के शीर्ष नेताओं ने दी भारत को शुभकामनाएं, जानिए क्‍या बोले पुतिन और मैक्रों 

पुतिन ने कहा कि आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी और सामाजिक क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों को सार्वभौम मान्यता मिली हैं. उन्होंने कहा, ‘‘भारत अंतरराष्ट्रीय मामलों में एक अहम और रचनात्मक भूमिका निभा रहा है.’’

Read Time: 5 mins
स्‍वतंत्रता दिवस पर दुनिया के शीर्ष नेताओं ने दी भारत को शुभकामनाएं, जानिए क्‍या बोले पुतिन और मैक्रों 
रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामना संदेश भेजा है.
मास्को/वाशिंगटन:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए नई दिल्ली के साथ अपनी विशेष व रणनीतिक साझेदारी को रेखांकित किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक शुभकामना संदेश में पुतिन ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि दोनों राष्ट्र संयुक्त कोशिशों के जरिये सभी क्षेत्रों में सार्थक द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना जारी रखेंगे.

रूसी राष्ट्रपति ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक महत्व के ज्वलंत मुद्दों का हल करने में रचनात्मक साझेदारी जारी रखने की भी बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘हम नई दिल्ली के साथ विशेष व रणनीतिक साझेदारी को काफी महत्व देते हैं.'' पुतिन ने कहा कि आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी और सामाजिक क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों को सार्वभौम मान्यता मिली हैं. उन्होंने कहा, ‘‘भारत अंतरराष्ट्रीय मामलों में एक अहम और रचनात्मक भूमिका निभा रहा है.''

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई. एक महीने पहले पेरिस में, मेरे मित्र नरेन्द्र मोदी और मैंने 2047 में भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक भारत-फ्रांसीसी महत्वाकांक्षाएं निर्धारित की थीं. भारत हमेशा एक भरोसेमंद दोस्त और साझेदार के रूप में फ्रांस पर भरोसा कर सकता है.''

उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में यह पोस्ट किया और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले महीने की गई फ्रांस यात्रा का एक वीडियो साझा किया, जिसमें दोनों नेता एक दूसरे से मिलते नजर आ रहे हैं. 

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका के लोगों की ओर से भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अमेरिका और भारत ने एक मजबूत संबंध बनाया है जो एक खुले, समृद्ध, सुरक्षित व स्थिर विश्व के लिए दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने से और मजबूत हुआ है. 

ब्लिंकन ने कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक दिन, हम अपनी साझेदारी को प्रदर्शित करते हैं, और हम भारत के लोगों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाते हैं, जो दोनों देशों द्वारा साथ मिलकर निर्मित किये जा रहे उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘हम हमारे लोगों की शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सर्वाधिक ज्वलंत वैश्विक चुनौतियों से निपटने की अपनी साझा प्रतिबद्धता में आपके साथ खड़े हैं.''

'गहरी दोस्‍ती जुड़ाव को प्रदर्शित करती है' 
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि आस्ट्रेलिया और भारत के बीच गर्मजोशी भरी दोस्ती ‘‘हमारे लोगों'' के बीच गहरे जुड़ाव को प्रदर्शित करती है तथा उनका लक्ष्य दोनों राष्ट्रों को भविष्य में और करीब लाना है. उन्होंने एक बयान में कहा, "हम आस्ट्रेलियाई-भारतीय समुदायों की मजबूती के जरिये यह करेंगे." उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के अवसर पर "आइए हम हमारी साझा लोकतांत्रिक धरोहर को साझा करें."

मॉरीशस ने पीएम मोदी को दी बधाई 
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने भारत को प्रगति के पथ पर और आगे ले जाने के लिए मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत ने विश्व को अपने लोगों की साधन संपन्नता प्रदर्शित की है, जिसका कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मॉरीशस हमारे बीच भाई जैसे संबंधों पर गर्व करता है.''

नेपाल और भूटान ने भी दी बधाई 
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने निरंतर शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत के ‘मैत्रीपूर्ण लोगों' को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा कि वह आज भारत की उल्लेखनीय यात्रा का जश्न मनाने में शामिल भारत के अपने दोस्तों के साथ हैं. 

ये भी पढ़ें :

* Nation फर्स्ट से लेकर Mission 2047: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के भाषण की 15 बड़ी बातें
* 77th Independence Day: "अगले 15 अगस्त फिर आऊंगा": प्रधानमंत्री मोदी का लाल किले से ऐलान
* VIDEO: प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से कही ऐसी बात, CJI चंद्रचूड़ ने हाथ जोड़कर किया अभिवादन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कश्मीर में योग दिवस पर पीएम मोदी करेंगे योग, जानें क्या बन रहा है संयोग
स्‍वतंत्रता दिवस पर दुनिया के शीर्ष नेताओं ने दी भारत को शुभकामनाएं, जानिए क्‍या बोले पुतिन और मैक्रों 
गुजरात के सूरत में अपार्टमेंट में तीन बहनों समेत चार लोग मृत मिले
Next Article
गुजरात के सूरत में अपार्टमेंट में तीन बहनों समेत चार लोग मृत मिले
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;