राजू श्रीवास्तव के भतीजे ने जानकारी दी है कि राजू श्रीवास्तव की तबियत में सुधार हो रहा है. अभी कुछ वक्त पहले उपचार कर रहे डॉक्टर ने परिवार को दी जानकारी. ट्यूब के ज़रिए liquid के तौर पर दूध देना शुरू किया गया. ट्रीटमेंट के प्रति वो रेस्पांड कर रहे हैं. होश आने में अभी कुछ दिन लगेंगे.
रेवड़ी कल्चर पर बीजेपी के नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल लोगों को दाना देकर फंसाते हैं. उन्हें सिर्फ अपनी चिंता ही है. वह लगातार झूठ बोल रहे हैं. 2 बच्चों को लोन दिया और 19 करोड़ का विज्ञापन दिया.
वहीं एनडीए का साथ छोड़ने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर की लामबंदी शुरू कर दी है. नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों से अपील की है कि सभी विपक्षी दल एक साथ चलें और सब एकजुट रहें.
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज बिहार के मधेपुरा का रहने वाला था. अज्ञात बंदूकधारियों ने प्रवासी मजदूर को बांदीपारो जिला के अजास इलाके में गोली मारी. गोली लगने के बाद मजदूर को जब अस्पताल ले जाया गया तो मृत घोषित कर दिया गया. वहीं यूपी के बांदा में बड़ा नाव हादसा हो गया है. यमुना नदी में सवारियों से भरी एक नाव पलट गई. इस नाव में 35 लोग सवार थे. पुलिस और गोताखोरों ने 18 लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया जिसमें से तीन की मौत हो गई व 15 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य 17 लोगों की तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य में जुट गई है.
गुजरात के आणंद जिले में एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा गुरुवार की शाम सात बजे के करीब हुई. पुलिस के मुताबिक ये हादसा एक कार, एक ऑटो और एक बाइक के टकराने से हुआ, जिसमें बाइक सवार दो लोगों और ऑटो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार के ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आणंद के एएसपी अभिषेक गुप्ता ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि मामले में कांग्रेस विधायक केतन पढियार के दामाद को आरोपी बनाया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, ये हादसा आणंद जिले की सोजित्रा तहसील के डाली गांव के पास हुआ.
LIVE UPDATES:
अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में आतंकवादी हमले में पुलिसकर्मी घायल। पुलिस का कहना है कि नाका पार्टी चलाई गई जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया
रेवड़ी कल्चर पर बीजेपी के नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल लोगों को दाना देकर फंसाते हैं. उन्हें सिर्फ अपनी चिंता ही है. वह लगातार झूठ बोल रहे हैं. 2 बच्चों को लोन दिया और 19 करोड़ का विज्ञापन दिया.
तेजस्वी यादव आज शाम 5:30 बजे सोनिया गांधी से मिल सकते हैं
एम्स के आईसीयू में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत में कोई सुधार नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी ने राजू की पत्नी को फोन कर मदद का आश्वासन दिया है.
UP: कल शाम बांदा में यमुना नदी में नाव के पलट जाने के बाद से लापता 17 लोगों को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. मौके पर NDRF और SDRF की टीमें मौजूद हैं. अब तक 3 शव निकाले जा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश: कल शाम बांदा में यमुना नदी में नाव के पलट जाने के बाद से लापता 17 लोगों को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। मौके पर NDRF और SDRF की टीमें मौजूद हैं। अब तक 3 शव निकाले जा चुके हैं। pic.twitter.com/JlBXDcpv4e
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2022
आज शुक्रवार, 12 अगस्त, 2022 को देश में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी हो गए हैं और आज भी घरेलू बाजार में तेल के खुदरा दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 6 अप्रैल के बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने अपनी ओर से दामों में कोई बदलाव नहीं किया है