4 August 2022 Hindi News: बुधवार तक बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पदकों का आंकड़ा 18 तक पहुंच गया. इन 18 पदकों में पांच स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं. राष्ट्रमंडल खेल के कल छठे दिन भारत ने पांच पदक हासिल किए. सियासी गलियारों में माहौल काफी गर्म रहा. ED ने नेशनल हेराल्ड दफ्तर को सील कर दिया. कांग्रेस संसदीय पार्टी की आज बैठक इसी मुद्दे पर होगी. बहरहाल देखते हैं आज की प्रमुख खबरें...
यहां पर आप दिनभर की देश, विदेश, क्राइम, खेल, सिनेमा, बिजनेस और राज्यों से जुड़ी पल-पल की खबरें पढ़ सकते हैं. हम आपको हर खबर से यहां रूबरू कराएंगे.
Read Here Today's All Latest Hindi Breaking News: -
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से ED पिछले चार घंटों से पूछताछ कर रही है.
Mallikarjun Kharge, Leader of the Opposition in the Rajya Sabha, has been undergoing interrogation by the ED for the last four and a half hours. His ordeal is continuing. The entire Congress party stands with him in solidarity.
- Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 4, 2022
रोहिणी में संदिग्ध वस्तु बरामद होने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: दिल्ली पुलिस
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2022
ईडी ने पात्रा चॉल जमीन धनशोधन मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को तलब किया है. वर्षा राउत के खाते में लेन-देन के बाद जारी हुआ समन: ईडी
विपक्षी दलों का संसद के सामने विजय चौक पर विरोध मार्च होगा. करीबन 3.30 बजे वहीं एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी आयोजित किया गया है.
Delhi | Opposition leaders are likely to march towards Vijay Chowk and hold a press conference there at 3.30 PM today.
- ANI (@ANI) August 4, 2022
अभ्यास के दौरान चीन ने दागी कई बैलिस्टिक मिसाइलें, ताइवान रक्षा मंत्रालय का कहना है. (AFP News Agency)
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी का बयान --हम डरते नहीं हैं. PM को जो करना है कर लें.
लोकसभा में कांग्रेसी सांसद इडी के दुरुपयोग को लेकर वेल में आकर नारे लगा रहे है।
अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी द्वारा ताइवान की यात्रा के बाद चीन अब ताइवान के ईर्द-गिर्द अपना सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है. ये युद्धाभ्यास 7 अगस्त तक चलेगा.
VIDEO: उत्तराखंड के देहरादून के ब्रह्मपुरी सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद सड़क पर आए मलबे से रास्ता अवरोधित हो गया है.
#WATCH उत्तराखंड: देहरादून के ब्रह्मपुरी सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद सड़क पर आए मलबे से रास्ता अवरोधित हुआ। (03.08) pic.twitter.com/nCSqv2VDS9
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2022
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में करीब 16 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 19,893 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,087,037 हो गई है. बुधवार को 17,135 नए मामले सामने आए थे.
देश में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में बुधवार को किया गया मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण का चौथा मामला दर्ज किया गया. 31 वर्ष की नाइजीरियाई महिला को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया है.