विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2018

'आंगनवाड़ी' कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार का तोहफा, अमित शाह बोले BJP 'अंगद के पांव' जैसी, दिन भर की 5 बड़ी खबरें

केंद्र सरकार की तरफ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलने वाले मनदेय को बढ़ाने का फैसला किया गया है. इस खबर के साथ- साथ एक ही पेज पर पढ़ें दिन भर की पांच बड़ी खबरें...

'आंगनवाड़ी' कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार का तोहफा, अमित शाह बोले BJP 'अंगद के पांव' जैसी, दिन भर की 5 बड़ी खबरें
पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पीएम मोदी का चुनावी तोहफा, 'आशा' और 'आंगनवाड़ी' कार्यकर्ताओं का बढ़ा मानदेय, 15 बड़ी बातें

ium972tg

'अखलाक' और अवॉर्ड वापसी के बाद भी हम जीते थे, BJP अंगद का पांव है कोई नहीं उखाड़ सकता : अमित शाह

o8sr1ta8


जयपुर: राजस्थान के जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि 'अखलाख कांड' और अवॉर्ड वापसी के बाद भी हम जीते थे कुछ भी हो जाए हम ही जीतेंगे. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी से ज्यादा विदेश यात्राएं की हैं वह दो पंक्तियां बोलकर वापस आ जाते थे. एक बार तो वह सिंगापुर में मलेशिया के लिये लिखा भाषण पढ़ आए थे. लेकिन अब पीएम मोदी जहां जाते हैं उनका जोरदार स्वागत होता है. यह स्वागत बीजेपी का नहीं 125 करोड़ भारतीयों का होता है.  राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुये बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'यह चुनाव विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री चुनने के लिये नहीं है, यह चुनाव बीजेपी के लिये है.' बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 2019 का चुनाव आने वाला है और राज्यों के चुनाव इस लिहाज से काफी अहम हैं. हम इन राज्यों में एक बार फिर से उभरेंगे.

निजी तेल कंपनियों की कमाई का सरकार के पास हिसाब नहीं, सरकारी कंपनियों ने किया 12 लाख करोड़ का कारोबार 
 

bnios158


नई दिल्ली: पिछले क़रीब दो हफ़्तों से पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौजूदा वक्त दिल्ली में पेट्रोल 80. 87 रुपये और डीज़ल 72.  97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 88 रुपये 26 पैसे और डीज़ल 77 रुपये 47 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. लगातार बढ़ती कीमतों से महंगाई की मार से कराह रही जनता राहत की आस में है, तेल पर टैक्स कम करने की मांग उठ रही है. मगर सरकार ने टैक्स कम करने से इन्कार किया है. इन सबके बीच तेल कंपनियां मलाई काट रहीं हैं.  लगातार महंगे होते तेल से कंपनियों का खजाना भर रहा है. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि सिर्फ एक साल के भीतर महज सरकारी कंपनियों ने 1292564.93 करोड़  का कारोबार किया है. जिसमें 68598.08 करोड़   रुपये तो शुद्ध मुनाफा है.

तेलंगाना में बस खाई में गिरी, 6 बच्चों समेत 40 लोगों की मौत
 

88jlllpg

Badhaai Ho Trailer: 'मम्मी' हुईं प्रेग्नेंट तो आयुष्मान खुराना की जिंदगी में ऐसे मची खलबली

5crukhf8

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com