टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics) में नोएडा के डीएम सुहास एल यतिराज (Noida Dm Suhas L Yathiraj) ने बैडमिंटन की मेंस फाइनल प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया है. सुहास फाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी फ्रांस के लुकास माजुर से हार गए. रजत पदक जीतने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. देश की नामचीन हस्तियां उन्हें बधाइयां दे रही हैं और उनके प्रयास को सराह रही हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी है. इस मौके पर उनकी पत्नी रितु सुहास ने भी एक ट्वीट किया है.
ऐसे में उनकी पत्नी रितु सुहास ने ट्वीट किया, 'यह बहुत ही अच्छी तरह खेला गया मैच था. मुझे उन पर गर्व है. यह पिछले छह सालों की कड़ी मेहनत की पराकाष्ठा है.'
It was a very well played match. I am very proud of him. It is the pinnacle of hard work of the last six years: Ritu Suhas, wife of Suhas L Yathiraj and ADM Ghaziabad
— ANI UP (@ANINewsUP) September 5, 2021
Noida DM Suhas L Yathiraj has bagged a silver medal in Badminton Men's Singles SL4 at #TokyoParalympics pic.twitter.com/wv6FQYUyXG
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुहास यतिराज के सिल्वर मेडल जीतने पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'सेवा और खेल का अद्भुत संगम! @dmgbnagar सुहास यतिराज ने अपने असाधारण खेल प्रदर्शन की बदौलत पूरे देश की कल्पना पर अधिकार कर लिया है. बैडमिंटन पर रजत पदक जीतने पर बधाई. उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.'
"Suhas Yathiraj has captured the imagination of our entire nation thanks to his exceptional sporting performance," says PM Narendra Modi congratulating Noida DM on winning the Silver medal in Badminton at #Tokyoparalympics pic.twitter.com/nUiQphVoOr
— ANI (@ANI) September 5, 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सुहास को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जनता के सेवक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए खेल को आगे बढ़ाने में आपका समर्पण असाधारण है.
President Ram Nath Kovind congratulates Noida DM and para-badminton player Suhas L Yathiraj on winning the Silver medal at #Tokyoparalympics2020
— ANI (@ANI) September 5, 2021
"Your dedication in pursuing sports while discharging duties as a civil servant is exceptional," he says. pic.twitter.com/pIj9y6WckU
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा, "मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं. पहले भी कई मौकों पर उन्होंने मेडल जीते थे. प्रशासनिक कर्तव्यों के कुशलतापूर्वक निर्वहन के साथ वह पैरालिंपिक में सफल रहे हैं."
I extend my heartfelt congratulations to him. On earlier occasions also he won many medals. Along with efficiently discharging his administrative duties, he has been successful in Paralympics: CM Yogi Adityanath on Noida DM Suhas L Yathiraj winning Silver in #TokyoParalympics pic.twitter.com/W7bVwfh40p
— ANI UP (@ANINewsUP) September 5, 2021
- - ये भी पढ़ें - -
* "खुशी और मायूसी एक साथ", नोएडा के DM टोक्यो पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद NDTV से बोले
* टोक्यो पैरालंपिक्स : नोएडा डीएम सुहास एल यतिराज ने बैडमिंटन फाइनल में सिल्वर मेडल जीता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं