अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन प्रतिनिधि माइक वाल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुना है. सर्दी का मौसम आते ही दिल्ली की आबोहवा में जहर घुलने लगता है. इस बार भी अभी ठंड पूरी तरह शुरू नहीं हुई है, लेकिन कई दिनों से दिल्ली की हवा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है. मंगलवार को यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 354 दर्ज किया गया. वहीं मुंबई वायु गुणवत्ता लगातार खराब होने से धुंध की मोटी परत छाई हुई है.
LIVE UPDATES:
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में विपक्ष पर बोला हमला
PM नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस और उसके साथी कश्मीर में फिर से धारा 370 वापस लाकर लागू करने का प्रस्ताव सदन में लाए हैं...ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है."
बांदीपुरा के नागमर्ग इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान जारी
जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा के नागमर्ग इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान जारी है.
उत्तर 24 परगना के बारासात के मध्यमग्राम इलाके में ED की रेड
पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना के बारासात के मध्यमग्राम इलाके में ED द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय का यह तलाशी अभियान बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में चल रहा है.
विस्तारा के विलय के बाद एयर इंडिया का पहला विमान दोहा से मुंबई पहुंचा
- एयर इंडिया-विस्तारा के विलय के बाद बनी इकाई का पहला विमान सोमवार रात दोहा से मुंबई के लिए रवाना हुआ. इस उड़ान का कोड 'एआई2286' था और यह स्थानीय समयानुसार रात करीब 10 बजे दोहा से मुंबई के लिए रवाना हुई. विमान मंगलवार तड़के मुंबई पहुंच गया.
- एयर इंडिया तथा विस्तारा के विलय के बाद बनी एकीकृत इकाई की यह पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान है. पहली घरेलू उड़ान एआई2984 सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसके लिए ए320 विमान का इस्तेमाल किया गया. यह मंगलवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गई.
- विलय के बाद विस्तारा की उड़ानें एयर इंडिया द्वारा संचालित की जा रही हैं. विस्तारा के विमानों के लिए कोड 'एआई2एक्सएक्सएक्स' का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि यात्रियों को बुकिंग के समय विस्तारा उड़ान की पहचान करने में मदद मिल सके.
- विस्तारा, टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच एक संयुक्त उद्यम है जिसका अब एयर इंडिया के साथ विलय हो गया है. विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की विस्तारित एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
- विस्तारा की दिल्ली से सिंगापुर की ‘यूके115’ उड़ान 'यूके' कोड के साथ अंतिम अंतरराष्ट्रीय उड़ान जबकि मुंबई से दिल्ली के लिए ‘यूके986’ अंतिम घरेलू उड़ान थी।
यूपी के कासगंज में दर्दनाक हादसा
यूपी के कासगंज में दर्दनाक हादसा (Kasganj Accident) हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. कासगंज के कस्बा मोहनपुरा गांव में कुछ महिलाएं मिट्टी खोदने गई थीं. इस दौरान मिट्टी का ढेर अचानक ढह गया और इसमें कई महिलाएं दब गईं. इस हादसे में 3 महिलाओं समेत एक युवती की दबकर मौत हो गई. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरों को गिरफ्तार किया
श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 भारतीय मछुआरों को परुथुराई के पास अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. तमिलनाडु के तटीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मंगलवार तड़के गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के सार्वजनिक बयान के तुरंत बाद हुई है, जिसमें उन्होंने भारतीय मछुआरों द्वारा द्वीप राष्ट्र के जलक्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़कर कथित रूप से श्रीलंका के समुद्री संसाधनों को नष्ट करने के बारे में चिंता व्यक्त की थी.
प्रयागराज में अभ्यर्थियों का UPPSC कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कार्यालय के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है. उनकी मांग है कि PCS और RO/ARO परीक्षाएं एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाएं. रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं.
जम्मू कश्मीर के रियासी में मकान की दीवार ढह जाने से 13 लोग घायल
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक धार्मिक समारोह के दौरान एक मकान की दीवार ढह जाने से 13 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार रात कटरा के समीप सियोल गांव में हुई. हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए कटरा स्थित नारायण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से 12 से अधिक लोग घायल
एटा जनपद के पिलुआ थाना क्षेत्र के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरी एक बस खाई में गिरकर पलट गई, जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार देर रात लगभग 10 बजे की है. बस पलटने से बारातियों में चीख पुकार मच गयी और शोर सुन कर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.
अमेरिकी सेना ने सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया के ठिकानों पर हमले किए
अमेरिका ने ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा पिछले 24 घंटे में उसके कर्मियों पर किए गए हमले के जवाब में सोमवार को सीरिया के दो स्थानों पर नौ ठिकानों पर हमले किए. ‘यूएस सेंट्रल कमांड’ ने यह जानकारी दी. हमलों में कोई भी अमेरिकी कर्मी घायल नहीं हुआ. सोमवार देर शाम तक पेंटागन ने न तो यह जानकारी दी कि सीरिया में अमेरिका के किन स्थानों पर हमला किया और न ही यह बताया कि बदले में अमेरिका ने किन स्थलों पर हमला किया.
झारखंड और पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय की टीम बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े धन शोधन मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
विस्तारा की आखिरी उड़ान
विस्तारा की आखिरी उड़ान यूके 782 बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी. एयरलाइन सोमवार को एयर इंडिया के साथ अपने एकीकरण की तैयारी कर रही है. टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच एक संयुक्त उद्यम विस्तारा, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के साथ पूरी तरह से विलय हो जाएगा.
चिनाब रेल ब्रिज पर मॉक ड्रिल
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल-चिनाब रेल ब्रिज पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया. जिला पुलिस रियासी ने एसओजी, सीआरपीएफ 126 बीएन, जीआरपी, आरपीएफ, एसडीआरएफ, वीडीजी, नागरिक प्रशासन, अग्निशमन एवं आपातकालीन, और चिकित्सा टीमों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया.
राम और सीता के विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर
नेपाल के जनकपुर धाम में विवाह पंचमी पर होने वाले प्रभु श्री राम और माता सीता के विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. तिलक-हार 16 नवंबर को रवाना होंगे और 17 नवंबर को अयोध्या पहुंचेंगे. इसके बाद 18 नवंबर को तिलकोत्सव समारोह होगा.
भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर, आज चेन्नई के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित
भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर, आज चेन्नई के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. आईएमडी के अनुसार, आज चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, विल्लुपुरम जिलों, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली की आबोहवा में जहर
दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है. मंगलवार को यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 354 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी दिल्ली में सुबह 5:55 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 354 दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में एक्यूआई 229, गुरुग्राम में 222, गाजियाबाद में 320, ग्रेटर नोएडा में 285 है.
डोनाल्ड ट्रंप ने माइक वॉल्ट्ज को बनाया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माइक वॉल्ट्ज को अपना एनएएस यानी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) चुना है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. माइक वॉल्ट्ज नेशनल गार्ड में कर्नल रह चुके हैं. साथ ही वह मध्य पूर्व और अफ्रीका में अपनी सेवा दे चुके हैं.