विज्ञापन
24 minutes ago

पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. जहां हर्षिल में ही पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को अंतिम चेतावनी जारी की है, जिसमें सभी बंधकों को रिहा करने और शवों को वापस करने को कहा है. बीड गांव में उल्कापिंड जैसी वस्तुएं गिरी, अध्ययन के लिए नमूने लिए गए. ओडिशा सरकार ने स्कूल भवनों का रंग हरे से बदलकर नारंगी करने का फैसला किया है. ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (ओएसईपीए) ने मंगलवार को पीएम श्री स्कूलों सहित सभी राज्य संचालित स्कूलों की इमारतों के लिए एक नए रंग कोड को मंजूरी दी.

LIVE News Updates

पिछली सरकारें दर्द का प्रचार करती थी और मैं...; दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "...इतने सालों तक पिछली सरकारों के शासन के दौरान, वे (व्यापारी संगठन) नौकरशाही और अव्यवहारिक नीतियों से परेशान रहे हैं। आज भी वे सीवरेज की समस्या से परेशान हैं... बड़े बाजार क्षेत्रों में, चाहे वह करोल बाग हो, लाजपत नगर हो या चांदनी चौक हो, शौचालय और अन्य प्रकार की समस्याएं हैं, जिन्हें आज व्यापारी संगठन ने बताया. मैं केवल इतना कह सकती हूं कि पिछली सरकारें दर्द का प्रचार करती थी, मैं कोशिश करूंगी कि इस दर्द का उपचार किया जाए."

कोर्ट ने ‘चेक बाउंस’ मामले में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया

मुंबई की एक सत्र अदालत ने ‘चेक बाउंस’ मामले में जेल की सजा निलंबित करने की फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की याचिका खारिज करते हुए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इससे पहले, 21 जनवरी को अंधेरी में न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) वाई पी पुजारी ने वर्मा को परक्राम्य लिखत अधिनियम के प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराध के लिए दोषी ठहराया था.

एस जयशंकर के ब्रिटेन दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक, भारत ने दी ये प्रतिक्रिया

एस जयशंकर के ब्रिटेन दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक पर भारत भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. केंद्र ने विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर की यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की कड़ी निंदा की. लंदन के चैथम हाउस के बाहर खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया, जहां बुधवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक चर्चा में भाग लिया था. विदेश मंत्री के कार्यक्रम स्थल के अंदर जि वक्त चर्चा कर रहे थे, तब वहां बाहर प्रदर्शनकारियों ने झंडे और लाउडस्पीकर लेकर नारे लगाए.

बीड जिले के एक गांव में उल्कापिंड जैसी दो वस्तुएं गिरी

महाराष्ट्र के बीड जिले के एक गांव में उल्कापिंड जैसी दो वस्तुएं गिरने के बाद अनुसंधान के लिए उनका एक नमूना लिया गया है. वडवाणी तहसील के खलवत निमगांव गांव में मंगलवार को ये वस्तुएं पाई गईं. अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उनमें से एक पिंड यहां किसान भीकाजी अंभोरे के घर की टिन की छत को भेदकर अंदर आ गिरा. चट्टान जैसा एक अन्य पिंड पास के खेत में मिला.

श्रीनगर में पीडीपी का विरोध मार्च

पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा द्वारा विधानसभा में 13 जुलाई को शहीद दिवस पर केंद्र शासित प्रदेश में अवकाश के बयान के खिलाफ श्रीनगर में विरोध मार्च निकाला.

उत्तराखंड में क्या बोल रहे पीएम मोदी

  1. मां गंगा की कृपा से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला है.
  2. मां गंगा के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा, अब सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहा हूं
  3. मैंने काशी में कहा भी था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है. 
  4. कुछ महीने पहले मुझे यह अनुभूति हुई कि जैसे में मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है.   
  5. यह मां गंगा का ही दुलार है, अपने इस बच्चे के प्रति उनका स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखबा गांव आया हूं. 
  6. जब मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबा के चरणों में गया था, तो बाबा के दर्शन अर्जन के बाद मेरे मुंह से कुछ भाव प्रकट हुए थे, और मैं बोल पड़ा था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा. वे शब्द मेरे थे, भाव मेरे थे, लेकिन उनके पीछे सामर्थ्य देने की शक्ति स्वयं बाबा केदारनाथ ने दी थी. 
  7. मैं देख रहा हूं कि बाबा केदार के आशीर्वाद से धीरे  धीरे वे शब्द सच्चाई में बदल रहे हैं. यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है.

उत्तराखंड में क्या बोले पीएम मोदी

उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे हैं. जिन आकांक्षाओं के साथ उत्तराखंड का जन्म हुआ था, उत्तराखंड के विकास के लिए हमने जो संकल्प लिए थे, वह संकल्प आज नई सफलताओं की ओर बढ़ते हुए सिद्ध हो रहे हैं. शीतकालीन पर्यटन इस दिशा में एक और बड़ा महत्वपूर्ण कदम है, इसके जरिए उत्तराखंड की आर्थिक संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी, मैं इसके लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई देता हूं.

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में पीएम मोदी, बर्फीली पहाड़ियों को निहारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद लिया और यहां एकत्रित लोगों का अभिवादन भी किया. 

पीएम मोदी मुखवा में स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाने के दौरान उनके बीच पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाने के दौरान उनके बीच पहुंचे. 

उत्तराखंड में 5 मदरसे सील

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में अब उत्तराखंड सरकार ने सुविधाओं की कमी और परमिट का हवाला देते हुए पछवादून में पांच अवैध मदरसों को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही ढकरानी में नियमों की अनदेखी कर बनाई गई मस्जिद को भी सील किया गया है.

दिल्ली का बजट पेश होने से पहले क्या बोले बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय

बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहता हूं कि जिस सोच के साथ वह बजट तैयार कर रही हैं वह बधाई की पात्र हैं. वह दिल्ली के सभी वर्गों के लोगों से मिल रही हैं, चाहे वह झुग्गी-झोपड़ी से हो, महिलाएं हों, युवा हों, वरिष्ठ नागरिक हों... यह इस बात का सबूत है कि यह जन आकांक्षाओं की सरकार है. हमने अपने संकल्प पत्र में कई बातें शामिल की थीं. जन परामर्श करके उन विषयों को आगे बढ़ाना और उन्हें बजट में शामिल करना अपने आप में बहुत अच्छी सोच है..."

कोटा में एमबीबीएस स्टूडेंट ने की आत्महत्या

कोटा में छात्रों के सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वह पिछले तीन सालों से कोटा में रह रहा था. उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

बब्बर खालसा इंटरनेशल से जुड़ा आतंकी यूपी के कौशांबी से किया गया गिरफ्तार

बब्बर खालसा इंटरनेशल से जुड़ा आतंकी यूपी के कौशांबी से गिरफ्तार किया गया है. यूपी की STF और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में इसे कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया है. अमृतसर का रहने वाला वज्र मसीह पिछले साल न्यायिक हिरासत से भाग गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब में अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव के निवासी संदिग्ध आतंकवादी लाजर मसीह को सुबह करीब 3.20 बजे पकड़ा गया.

ट्रंप ने हमास को दी अंतिम चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के लिए अंतिम चेतावनी जारी की है, जिसमें सभी बंधकों को रिहा करने और उनके द्वारा "हत्या" किए गए लोगों के शवों को वापस करने की मांग की गई है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इजरायल को काम पूरा करने के लिए आवश्यक सभी चीजें भेज रहा है और अगर वे बंधकों को रिहा नहीं करते हैं तो हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा. उन्होंने हमास नेतृत्व से आग्रह किया कि वे अभी मौका रहते हुए गाजा छोड़ दें.

उत्तराखंड में पीएम मोदी, मुखबा में करेंगे पूजा-अर्चना

पीएम मोदी एक दिन के दौरे पर आज उत्तराखंड (PM Modi Mukhba-Harsil Visit) पहुंचे हैं. मुखबा में वह मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. हर्षिल में वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: