सुर्य उपासना का महापर्व छठ आज से शुरू हो गया है. चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा की शुरुआत आज नहाय-खाय से हो से हो रही है. दिल्ली के जहांगीरपुरी के मंदिर में पथराव की घटना सामने आई है. इसके बाद से ही वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. कुछ घंटे पहले ही जहांगीरपुरी के एक मंदिर में बाहरी तरफ से पहले एक पत्थर अंदर फेंका जाता है और इसके बाद अंदर मौजूद लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हो गया. इस वजह से वहां भगदड़ भी मच गई. घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और फिर वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. इसी बीच सर्वे में सामने आया है कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रीय स्तर पर और अधिकांश स्विंग राज्यों में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में आज दो अहम मामलों पर सुनवाई होगी. इनमें से एक यूपी में मदरसों का मामला है और दूसरा क्या निजी संपत्ति को सामुदायिक संसाधन माना जा सकता है.
LIVE UPDATES
सलमान खान को फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली धमकी
एक्टर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फिर धमकी मिली है. मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक धमकी भरा मैसेज मिला है जिसमें लिखा है, "यह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. अगर सलमान खान को जिंदा रहना है तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफ़ी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उसे जान से मार देंगे. हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है." इस शख्स की तलाश जारी है.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामला : हरियाणा, राजस्थान में आरोपियों की तलाश कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की 5 टीमें फिलहाल महाराष्ट्र से बाहर हैं, जो हरियाणा और राजस्थान में आरोपियों की तलाश कर रही हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हथियार राजस्थान से आए थे, जबकि हत्या के मास्टरमाइंड जीशान की तलाश के लिए हरियाणा में टीमें तैनात की गई हैं.
पीएम मोदी ने फोन कर ली शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. शारदा जी के बेटे अंशुमन सिन्हा को पीएम ने फोन किया और कहा कि बिलकुल मजबूती से कराएं इलाज. शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में कल से ही वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं. पीएम मोदी ने आज सुबह फोन कर उनका हालचाल जाना है.
खालिस्तानी हमले के बाद कनाडा के ब्रैमप्टन में मंदिर के बाहर भीड़ हुई जमा
3 नवंबर को खालिस्तानी हमले के बाद 4 नवंबर की शाम को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारी भीड़ एकत्रित हुई और मंदिर तथा समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई. एकजुटता रैली के आयोजकों ने कनाडा के राजनेताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर खालिस्तानियों को और समर्थन न देने का दबाव डाला.
#WATCH | A massive crowd gathered outside Hindu Sabha Mandir in Brampton, Canada on the evening of 4th November in solidarity with the temple and the community after the Khalistani attack on November 3.
— ANI (@ANI) November 5, 2024
The organizers of the solidarity rally pressed Canadian politicians and law… pic.twitter.com/nBk59eSclW
दिल्ली के नांगलोई और अलीपुर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
गोगी गैंग के बदमाशों ने कल रात दिल्ली के नांगलोई और अलीपुर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग की. माना जा रहा है कि रंगदारी के लिए ही ये फायरिंग की गई थी और बदमाशों द्वारा छोड़ी गई पर्ची में गोगी गैंग के बदमाशों का नाम लिखा हुआ है. खबर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.