विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2022

"खूब प्रोपेगंडा फैलाया गया" : संसद में पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस का पलटवार

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस ने हद कर दी. पहली लहर के दौरान जब देश लॉकडाउन का पालन कर रहा था, हेल्थ एक्सपर्ट कह रहे थे कि जो जहां है वो वहीं रहे, लेकिन तब कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशन पर खड़े रहकर लोगों को दूसरी जगह जाने के लिए प्रेरित किया.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया और लिखा कि आज सदन में खूब “प्रोपेगंडा” फैलाया गया

नई दिल्ली:

संसद के चालू बजट सत्र में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बहस का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं अब कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी के भाषण को लेकर उन पर और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी की ओर से कोरोना की कोरोना की पहली लहर के दौरान मुंबई में कांग्रेस की ओर से रेलवे टिकट बांटे जाने वाले बयान पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही कहा था कि अंतराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर देनी चाहिए ताकि मामले ना बढें, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. हमने 106 ट्रेनों से लोगों को भेजा. सरकार ने जब कहा कि वो 75 फीसदी किराया माफ कर रहे हैं तो हमने बाकी 25 फीसदी रकम भरने का काम किया और उनके खाने पीने का इंतज़ाम किया. गलत नीतियों के वजह से लोग जाने को मजबूर हुए. मुंबई में मृतकों के शव को उनके घर तक पहुंचाया गया था. उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे वो शव थे. जनता को सबकुछ याद है.

'कांग्रेस आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है', संसद में बोले PM मोदी

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया और लिखा कि आज सदन में खूब “प्रोपेगंडा” फैलाया गया कि भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है. हक़ीकत में भारत में मुट्ठी भर अमीरों की ग़ुलाम सरकार है. अमीरी और ग़रीबी में विभाजित अर्थव्यवस्था है. 142 अमीरों की सम्पति ₹23,14,000 करोड़ से बढ़ ₹53,16,000 करोड़ हो गई और 54% घरों की आय खत्म हो गई. लॉकडाउन लगा, मज़दूरों व उनके परिवारों को बेहाली के भंवर में धकेलने वाले, ‘माफ़ी मांगने' की बजाय मदद के लिए जुटे 'हाथ' पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. सरकार के इस रवैये के कारण लाखों लोगों ने अपनों को खो दिया. आज सदन से साफ़ संदेश आया है, "हम एक भी चुनाव हार जाएं तो ही पूरा 'ईको सिस्टम' काम करता."
मतलब साफ़ है, भयंकर बेरोजगारी, बेतहाशा महंगाई, घटती आमदनी और बेतहाशा ग़रीबी से राहत चाहिए तो इन्हें चुनाव में हराना होगा, तो ही ईको सिस्टम काम करेगा.

'कोरोना काल में तो कांग्रेस ने हद कर दी, बड़ा पाप किया: संसद में पीएम नरेंद्र मोदी

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि इस सदी का सबसे बड़ा पाप PM मोदी ने किया. अचानक लोगों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी. उन लोगों का नहीं सोचा जो रोज़ कमाने और खाने वाले हैं. आज आपने हमारी तारीफ़ की. हां हमने उनकी मदद की.

टीएमसी के शताब्दी राय ने कहा कि मोदी जी केवल कांग्रेस को ही गाली देते हैं. बाकी मूद्दे पर कुछ नहीं बोले. देश का हाल नहीं बताया. नौकरी के बारे में नहीं. दो घंटे में डेढ़ घंटे केवल कांग्रेस पर बोले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com