विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

Weather Forecast News: आज इन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश, यहां जानिए अपने राज्य में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश (Rain) को देखते हुए 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों (Schools) और उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

Weather Forecast News: आज इन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश, यहां जानिए अपने राज्य में मौसम का हाल
आज देश के इन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बारिश (Rain) के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है. वहीं मौसम की बात कें तो पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी इलाकों पर ट्रफ बनाया हुआ है. चक्रवाती हवाओं (Cyclonic winds) का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. जिसके कारण राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का झारखंड के कुछ इलाकों में भी असर दिख सकता है. आज मौसम कैसा रहेगा आइए जानते हैं. 

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है. पश्चिमी विक्षोभ का झारखंड के कुछ इलाकों में असर दिख सकता है. दिल्ली में बारिश के कारण पारा गिरा गया है. 

इन राज्यों में होगी बारिश
आज यानी बुधवार को देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में बादल गरजने के साथ बिजली चमक सकती है
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तप प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, सिक्किम, गोवा, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड महाराष्ट्र में बादल गरजने के साथ बिजली चमक सकती है. 

ये भी पढ़ें :

Video: मुंबई पुलिस को बच्‍ची चोर की तलाश, दो साल की बच्‍ची के सहारे मांगता है भीख

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com