बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीतने से रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर में गुर्जर समाज की जगह क्षत्रिय समाज का उम्मीदवार चुना क्योंकि यहां क्षत्रिय समाज की काफी तादाद है. बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने गुर्जर समाज की जगह क्षत्रिय समाज से राजेन्द्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाने पर सफाई दी.
बसपा प्रमुख ने कहा, ''हमने पिछले कई लोकसभा चुनाव में यहां से गुर्जर समाज को टिकट दिया और दूसरी पार्टी ने भी गुर्जर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, जिस कारण वोट बंटता रहा और भाजपा ने फायदा उठाया.'' मायावती ने कहा, ''भाजपा यहां से लगातार कई बार चुनाव जीतती रही है इसलिए फैसला किया गया कि चुनाव में भाजपा को जीतने से रोकने के लिए गुर्जर समाज से उम्मीदवार न खड़ा कर क्षत्रिय समाज से उम्मीदवार चुना जाए. इस सीट पर दूसरे दल से क्षत्रिय समाज का उम्मीदवार मैदान में नहीं है.''
बसपा ने गाजियाबाद में भी क्षत्रिय समाज के नंदकिशोर पुंडीर को उम्मीदवार बनाया है, जहां भाजपा ने क्षत्रिय समाज से आने वाले केंद्रीय मंत्री (सेवानिवृत्त) जनरल वी के सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है. मायावती ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर संदेह जाहिर करते हुए दावा किया कि अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए तो इस बार भाजपा केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस नहीं आने वाली है.
उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार में नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विकास का श्रेय लेते हुए पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि, 'जब मेरी सरकार राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई थी तो इस क्षेत्र की स्थिति बहुत खराब थी और कोई विकास नहीं हुआ था.' उन्होंने कहा, 'हमने नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा का विकास किया, गौतम बुद्ध के नाम पर एक नया जिला और विश्वविद्यालय दिया और यहां एक एक्सप्रेसवे लाई. जिस हवाई अड्डे (जेवर) के निर्माण की वे बात कर रहे हैं, उसकी नींव भी मेरे कार्यकाल में रखी गई.' उन्होंने कहा, 'हमने इस पूरे क्षेत्र का विकास किया है. हमारे शासनकाल में शिक्षा और चिकित्सा के साथ हर क्षेत्र में विकास किया गया है.'
गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और गाजियाबाद के अलावा अमरोहा, बागपत, मेरठ, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं