
केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने पर तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन (TMC MP Derek O'Brien ) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले साल पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 65% बढ़ाकर अब 15% कम कर दिया है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "भारत सरकार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. पिछले साल पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 65% बढ़ा था लेकिन अब 15% कम हो गया है. अप्रैल-सितंबर '21 के बीच, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क से सरकार ने पिछले साल की तुलना में 33% ज्यादा कमाई की है. कोविड से पहले की तुलना में उत्पाद शुल्क से हुई कमाई 79% अधिक है.
Happy Diwali for Government of India.
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) November 3, 2021
Last year, excise duty on petrol INCREASED by 65% but now decreased by 15%.
Between Apr-Sept ‘21, Govt's collection from excise on petrol ROSE 33% compared to last year.
Collection of excise is 79% more than pre-Covid levels.#FuelPrice
दीपावली पर तोहफा : सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये कम की
बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले लोगों को कुछ राहत दी है. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये कम कर दी गई है. ये दरें गुरुवार को दिवाली के दिन से लागू हो जाएंगी. दिल्ली की बात करें तो 3 नवम्बर को पेट्रोल की कीमत Rs.110.04/लीटर थी. इसमें एक्साइज ड्यूटी का हिस्सा 32.90/लीटर और VAT करीब 25.31/लीटर था. मध्यरात्रि से एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये घटकर 27.90/लीटर हो जाएगी. यानी दिल्ली में पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता होकर 105.04 प्रति लीटर हो जायेगा.
पेट्रोल-डीजल पर राहत, जानिए अब तेल पर केंद्र और राज्यों का कितना टैक्स
वहीं दिल्ली में 3 नवम्बर को डीजल की कीमत 98.42 रुपये प्रति लीटर थी. इसमें एक्साइज ड्यूटी का हिस्सा 31.80/लीटर था और वैट करीब 14.37/लीटर था. गुरुवार मध्यरात्रि से एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटकर 21.80/लीटर हो जाएगी. जिसके बाद दिल्ली में डीजल 10 रुपये प्रति लीटर सस्ता होकर 88.42 रुपये/लीटर हो जाएगा.
दिवाली पर सरकार ने जनता को दी रहात, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं