विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2024

मंगलुरु में स्विमिंग पूल में डूबकर तीन युवतियों की मौत, CCTV कैमरे में कैद हुआ घटना का दृश्य

कर्नाटक के मंगलुरु के उल्लाल में एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबीं युवतियां मैसूर से आई थीं, वे तीनों तैरना नहीं जानती थीं

मंगलुरु में स्विमिंग पूल में डूबकर तीन युवतियों की मौत, CCTV कैमरे में कैद हुआ घटना का दृश्य
स्विमिंग पूल में युवतियों के शव बरामद किए गए.
बेंगलुरु:

कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु (Mangaluru) में एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से तीन युवतियों की मौत हो गई. इनमें से कोई भी तैरना नहीं जानती थी. मंगलुरु के उल्लाल में एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में रविवार की सुबह तीनों युवतियां गई थीं. बाद में स्विमिंग पूल में उनके शव मिले. रिसॉर्ट के सीसीटीवी कैमरे से युवतियों के डूबने का वीडियो मिला है. 

मृत युवतियों की पहचान 21 साल की निशिता एमडी, 20 वर्षीय पार्वती एस और 21 साल की कीर्तना एन के रूप में हुई है. ये तीनों शनिवार को मैसूर से मंगलुरु आई थीं. वे मंगलुरु के पास उल्लाल क्षेत्र के सोमेश्वर गांव में स्थित वाजको रिसॉर्ट में ठहरी थीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

रविवार की सुबह रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने युवतियों के शव देखे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्विमिंग पूल से शवों को निकाला और जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार तीनों युवतियां मैसूर की रहने वाली थीं. 

रिसॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तीनों युवतियां स्विमिंग पूल में नहा रही हैं. इसी बीच एक युवती पूल के अधिक गहराई वाले हिस्से में जाती है. वह गहरे पानी में डूबने लगती है. उसे बचाने के लिए दूसरी युवती आगे बढ़ती है और वह भी डूबने लगती है. इसी क्रम में तीसरी युवती भी स्विमिंग पूल में डूब जाती है.

उल्लाल की पुलिस घटना की जांच कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com