विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

कैराना मामले पर खुद पीएम रख रहे हैं नजर, तीन मंत्रियों का दल करेगा दौरा : श्रीपद नायक

कैराना मामले पर खुद पीएम रख रहे हैं नजर, तीन मंत्रियों का दल करेगा दौरा : श्रीपद नायक
बहराइच (उत्तर प्रदेश): केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक ने मंगलवार को कहा कि कैराना में बहुसंख्यक समुदाय के कथित पलायन के मामले पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर रख रहे हैं और केंद्र की ओर से तीन मंत्रियों का दल जल्द ही कैराना का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेगा।

केंद्रीय आयुष एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद नायक मंगलवार को एक दिन के दौरे पर बहराइच में थे। लोक निर्माण विभाग के अतिथि भवन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कैराना प्रकरण को काफी चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि कैराना और मथुरा के जवाहर बाग की घटनाएं इस बात की सूचक है कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

उन्होंने मथुरा के जवाहर बाग कांड में मारे गये पुलिसकर्मियों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहायता को दिखावा बताया और कहा कि पैसे देने से किसी की जान की क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैराना, हिंदुओं का पलायन, हुकुम सिंह, बीजेपी, श्रीपद नायक, उत्तर प्रदेश, Kairana, Hindu Migrants, Hukum Singh, BJP, Uttar Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com