विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2023

"जो देश का इतिहास बदलने में लगे हैं, देश उन्हें ही बदल देगा" : CM नीतीश का इशारों इशारों में केंद्र पर निशाना

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र और बीजेपी सरकार पर निशाना साधने को कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार के बाद उन्‍होंने इतिहास को लेकर केंद्र को घेरा है.

"जो देश का इतिहास बदलने में लगे हैं, देश उन्हें ही बदल देगा" : CM नीतीश का इशारों इशारों में केंद्र पर निशाना
नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग तो सबके हित में हैं. (फाइल)
पटना :

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भामाशाह जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा है. नीतीश कुमार ने कहा कि जो देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं, देश उन्‍हीं को बदल देगा. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम लोग सबके हित में हैं. नीतीश कुमार का बयान ऐसे वक्‍त में आया है, जब एनसीईआरटी के सिलेबस से मुगल इतिहास सहित कई चैप्‍टर हटाने को लेकर घमासान मचा हुआ है. 

नीतीश कुमार ने भामाशाह जयंती पर बोलते हुए कहा, "जो देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं, वो देश का इतिहास नहीं बदलेगा, जो इस तरह का काम करने में लगे हैं, देश उन्‍हीं को बदल देगा. इसलिए हम चाहते हैं कि लोग किसी भी जाति के हों, धर्म के हो, सबसे आग्रह करेंगे और आप लोगों को भामाशाह का ध्‍यान में हैं, उन्‍होंने कितना बड़ा काम किया जो उन्‍होंने महाराणा प्रताप का साथ दिया. इन सब चीजों को याद रखिएगा, हम लोग तो सबके हित में हैं." 

इससे पहले, नीतीश कुमार ने भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि इस तरह के लोगों के पास बुद्धि नहीं है. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि हमको बदला लेना है कि हमारे नेता नरेंद्र मोदीजी के कमिटमेंट को जब उन्‍होंने 2020 में पूरा किया और घोषणा की थी कि हमारे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. उसके बाद भी वो भाग गए, जब वो भाग ही गए तो राजनीतिक तौर पर हम लोगों को उन्‍हें मिट्टी में मिलाने का काम करना होगा. 

बता दें कि देश में एनसीईआरटी के सिलेबस में बदलाव को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सिलेबस से मुगल साम्राज्य से जुड़े कुछ चैप्‍टर अब सीबीएसई और यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के इतिहास के पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं मुगल इतिहास के साथ ही नागरिक शास्त्र का सिलेबस भी बदला गया है. पाठ्यक्रम में अब फिराक और निराला की रचनाएं भी अब नजर नहीं आएंगी. 

ये भी पढ़ें :

* "इस तरह के लोगों के पास बुद्धि नहीं है" : सम्राट चौधरी के 'मिट्टी में मिला देंगे' वाले बयान पर CM नीतीश कुमार
* दरोगा का भाई निकला शराब कारोबारी, पिकअप से भारी मात्रा में देसी और नेपाली शराब बरामद
* बिहार : नीतीश कुमार का जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान, ये है शर्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com