विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2023

दरोगा का भाई निकला शराब कारोबारी, पिकअप से भारी मात्रा में देसी और नेपाली शराब बरामद

मोतिहारी के तुरकौलिया प्रखंड में जहरीली शराब से सबसे ज्यादा 16 लोगों की मौते हुई थी. वहां के जयसिंगपुर बरहरवा गांव से एक मैजिक पिकअप से भारी मात्रा में उत्पाद पुलिस ने देसी शराब जब्त किया है.

दरोगा का भाई निकला शराब कारोबारी, पिकअप से भारी मात्रा में देसी और नेपाली शराब बरामद
मोतिहारी में जहरीली शराब से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है.
पटना:

बिहार के मोतिहारी में शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है. जहरीली शराब से 41 लोगों के मौत के बाद भी शराब तस्कर कारोबार से बाज नहीं आ रहे हैं, बल्कि पुलिस की सख्ती के बीच शराब की किल्लत का लाभ उठाकर ऊंची कीमत में बेचने के लिए शराब की खेप मंगवा रहे हैं. 

मोतिहारी के तुरकौलिया प्रखंड में जहरीली शराब से सबसे ज्यादा 16 लोगों की मौते हुई थी. वहां के जयसिंगपुर बरहरवा गांव से एक मैजिक पिकअप से भारी मात्रा में उत्पाद पुलिस ने देसी शराब जब्त किया है. जिस जगह से उत्पाद पुलिस ने शराब बरामद किया है उसके अगल बगल में 5 लोगों की मौत शराबकांड में हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि जिस मकान से शराब बरामद हुई है, उसका एक भाई दरोगा है. बाकी दो भाई शराब के कारोबार से जुड़े हैं. दोनों शराब कारोबारियों पर उत्पाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:-

फॉरेक्स कार्ड की क्लोनिंग कर लाखों की चपत लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

आपके नाम से जारी सिम कार्ड के जरिए कोई ठगी तो नहीं कर रहा? जामताड़ा के गिरोह का भांडाफोड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com