विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2023

"ये सम्मान पूरी जेनेटिक मेडिसिन कम्युनिटी के लिए..": पद्मश्री मिलने पर NDTV से बोले डॉ आईसी वर्मा

आईसी वर्मा ने कहा कि लोग आज भी अच्छा खाना खाकर, कसरत कर और खुश रहकर अपने जेनेटिक डिसऑर्डर का प्रभाव कम कर सकते हैं. मुझे मिले इस सम्मान के बाद और भी बच्चे जेनेटिक्स मेडिसिन में आएंगे.

"ये सम्मान पूरी जेनेटिक मेडिसिन कम्युनिटी के लिए..": पद्मश्री मिलने पर NDTV से बोले डॉ आईसी वर्मा
डॉक्टर आईसी वर्मा को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर आईसी वर्मा को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. पद्म सम्मानों की सूची में वो दिल्ली के इकलौते चिकित्सक हैं. आनुवांशिक चिकित्सा में उनके काम के लिए उन्हें ये सम्मान दिया जाएगा. डॉक्टर वर्मा वर्तमान में गंगाराम अस्पताल में आनुवांशिकी विभाग के प्रमुख हैं. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मुझे ये सम्मान मिला है.

डॉ आईसी वर्मा ने कहा कि ये सम्मान हमारी पूरी जेनेटिक मेडिसिन कम्युनिटी के लिए है. पहले लोग जेनेटिक को इतना महत्व नहीं देते थे, लेकिन जेनेटिक ही आपके शरीर की हर चीज निर्धारित करते हैं. मैंने डीएनए को स्टडी किया है, जिससे तमाम बीमारियों के इलाज में सफलता मिली है.

उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि लोग आज भी अच्छा खाना खाकर, कसरत कर और खुश रहकर अपने जेनेटिक डिसऑर्डर का प्रभाव कम कर सकते हैं. मुझे मिले इस सम्मान के बाद और भी बच्चे जेनेटिक्स मेडिसिन में आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com