विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2016

12वीं के इस छात्र ने IRCTC की साइट हैक कर बनाए करोड़ों, सीबीआई ने किया गिरफ्तार

12वीं के इस छात्र ने IRCTC की साइट हैक कर बनाए करोड़ों, सीबीआई ने किया गिरफ्तार
बस्ती (उत्तर प्रदेश): आईआरसीटीसी की वेबसाइट ‘हैक’ कर रेलवे आरक्षण टिकट निकालने वाले जालसाज को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पकड़ने में सफलता पाई है। दिलचस्प बात यह है कि जालसाज अभी 12वीं का छात्र है, लेकिन आईआरसीटीसी की साइट को 30 सेकेंड में हैक कर टिकट निकालने में माहिर था। इस धंधे से उसने लाखों रुपये की काली कमायी की।

अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि सीबीआई और सतर्कता की टीम जालसाज हामिद को पकड़ने की कई दिन से कोशिश कर रही थी। हामिद के संपर्क देश के बड़े शहरों में टिकट की दलाली करने वालों से जुड़े थे।

हामिद कप्तानगंज थाना क्षेत्र के वायरलेस चौराहे पर रहता है और टिकटों की जालसाजी का कार्य अपने मामा के धुनिया टोला स्थित मकान से कर रहा था। मिश्र ने बताया कि हामिद के कब्जे से दस लैपटाप, 16 एटीएम कार्ड और दो पैनकार्ड सहित 50 लाख रुपये मिले हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआरसीटीसी, रेल रिजर्वेशन, सीबीआई, वेबसाइट हैक, IRCTC, Rail Reservation, CBI, Website Hack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com