दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए 4,903 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था रविवार को बेस कैंप से रवाना हुआ. इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी मुहैया कराई. 30 जून को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद से अब तक कुल 12,807 तीर्थयात्री तीर्थयात्रा कर चुके हैं.
62-दिवसीय यात्रा के पहले दिन 8,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. अधिकारियों ने कहा कि 379 महिलाओं और 226 साधुओं सहित 2,557 श्रद्धालु 104 वाहनों में पहलगाम के लिए रवाना हुए, जबकि 2,346 तीर्थयात्री 131 वाहनों के काफिले में बालटाल आधार शिविर के लिए आज तड़के रवाना हुए. तीर्थयात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से अधिक लोगों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया है.
ये भी पढ़ें : "ड्राफ्ट जमा हो जाने पर टिप्पणी करेंगे": समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर संजय राउत की प्रतिक्रिया
ये भी पढ़ें : कांग्रेस का UCC पर रुख में कोई बदलाव नहीं, मोदी सरकार को संसद में इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं