महाराष्ट्र की नई सरकार ने गुरुवार को आकार ले लिया. देवेंद्र फडणवीस ने सरकार के मुखिया यानी कि मुख्यमंत्री पद की और एकनाथ शिंदे व अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुंबई के आजाद मैदान में हुए इस भव्य शपथ समारोह के दौरान इन तीनों नेताओं के चेहरों की भाव भंगिमाएं और बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ बयां कर रही थी. यह तस्वीरें महाराष्ट्र की पिछली सरकार के शपथ समारोह की तस्वीरों से बिल्कुल उलट थीं. तीन पदों पर तीन नेता वही हैं, लेकिन इनमें से दो के पद आपस में बदल गए और इस बदलाव के अक्श उनके चेहरों पर नजर आए. इसके साथ समारोह में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच नजदीकी बढ़ती हुई दिखी.
महाराष्ट्र में पिछली सरकार शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनी थी. शिंदे मुख्यमंत्री और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस व एनसीपी के अजित पवार उप मुख्यमंत्री बनाए गए थे. अब अजित पवार तो यथास्थिति उप मुख्यमंत्री बन गए हैं, लेकिन एकनाथ शिंदे की जगह देवेंद्र फडणवीस ने ले ली है. शिंदे को अब उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. यानी कि फडणवीस प्रमोट हो गए हैं जबकि शिंदे डिमोट हो गए हैं.
यह तीनों नेता एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार की कमान संभाल रहे हैं, लेकिन बदलाव ने किसी के चेहरे पर चौड़ी मुस्कान भर दी तो किसी के चेहरे पर पीड़ा की लकीरें छुपी नहीं रह सकीं. शपथ समारोह में देवेंद्र फडणवीस का चेहरा आत्मविश्वास से दमक रहा था. वे और अजित पवार साथ बैठे थे. उन दोनों ने करीब एक जैसे कपड़े भी पहन रखे थे. पिछली सरकार के यह दोनों उप मुख्यमंत्री आपस में चर्चा करते हुए भी नजर आए. उनके बीच नजदीकियां नजर आईं. अजित पवार का चेहरा लगभग पूरे समय सपाट, निर्विकार ही दिखा.
दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जहां मंच पर फडणवीस और पवार से अलग बैठे थे, वहीं वे अपने चेहरे पर दर्द छुपाने में नाकाम रहे. उनके चेहरे पर मायूसी पूरे समय छाई रही.
शपथ लेने के बाद तीनों नेताओं को राज्यपाल ने बुके दिए और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. इस दौरान भी उनकी बॉडी लैंग्वेज पूरी कहानी कह रही थी. फडणवीस मुस्कुरा रहे थे, अजित पवार भी मुस्कुरा रहे थे... लेकिन एकनाथ शिंदे मुस्कुराने की कोशिश कर रहे थे, मुस्कुरा नहीं पा रहे थे.
पीएम मोदी ने हाथ मिलाते हुए शिंदे का हाथ ठोका तो वे झुक गए. पीएम मोदी से हाथ मिलाकर जब वे लौटे तो उनके चेहरे पर कुछ मुस्कान नजर आई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं