विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2024

"उनके लिए 'फ़ैमिली फर्स्ट', मेरे लिए 'नेशन फर्स्ट'...", तेलंगाना में विपक्ष पर PM नरेंद्र मोदी का करारा वार

PM Modi in Telangana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को करीब 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

"उनके लिए 'फ़ैमिली फर्स्ट', मेरे लिए 'नेशन फर्स्ट'...", तेलंगाना में विपक्ष पर PM नरेंद्र मोदी का करारा वार
अगले कुछ वर्षों में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे- PM मोदी
संगारेड्डी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर परिवारवाद के मुद्दे पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं. उनके लिए 'फ़ैमिली फर्स्ट' है और मेरे लिए 'नेशन फर्स्ट. साथ ही उन्‍होंने कहा कि इसका एक कारण यह भी है कि मैं इनके सैंकड़ों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं. मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं. 

केंद्र चाहता तेलंगाना को फायदा...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. तेलंगाना की प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि वह इस भावना के साथ काम करते हैं कि राज्यों का विकास ही देश का विकास है.  उन्होंने यहां कहा, "आज 140 करोड़ भारतीय विकसित भारत के लिए दृढ़ संकल्पित हैं." प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत' के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचा होना आवश्यक है. इसलिए केंद्र ने इस साल के बजट में बुनियादी ढांचे के लिए 11 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और केंद्र चाहता है कि तेलंगाना को इसका फायदा मिले.

आज आपको एक गारंटी दे रहा हूं... 

पीएम मोदी ने भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था का जिक्र करते हुए कहा, "मैं आज आपको एक गारंटी दे रहा हूं कि अगले कुछ वर्षों में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे. ये वादा भी पूरा होगा क्योंकि ये मोदी की गारंटी है. मैंने आपसे कहा था कि हम सब मिलकर भारत को पूरे विश्व में एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. आज आप देख रहे हैं कि कैसे भारत पूरे विश्व में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाई छू रहा है." साथ ही उन्‍होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष से केंद्र सरकार, तेलंगाना को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर काम कर रही है.

"हमने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के अंत की बात कही थी. ये वादा बीजेपी ने पूरा करके दिखाया. हमने कहा था कि हम सब मिलकर अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम का स्वागत करेंगे. ये वादा पूरा हुआ. मोदी की गारंटी पूरी हुई": पीएम नरेंद्र मोदी

"मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया"

विपक्षियों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जब मैं परिवारवाद का विरोध करता हूं, जब मैं कहता हूं कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है, तो ये लोग जवाब नहीं देते, बल्कि उल्टा कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार ही नहीं है. वो कहते हैं - फैमिली फर्स्‍ट, मोदी कहता है- नेशन फर्स्‍ट... उनके लिए उनका परिवार भी सबकुछ है. लेकिन मेरे लिए देश का हर परिवार सबकुछ है. इन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया. मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है. बीआरएस हो या कांग्रेस दोनों एक जैसी ही पार्टियां हैं. बीआरएस और कांग्रेस में गठबंधन है या नहीं ये तो तेलंगाना वाले बताएंगे. लेकिन दुनिया को ये पता है कि बीआरएस और कांग्रेस के बीच घोटाला बंधन बहुत मजबूत है. घोटाला बंधन यानी तेलंगाना की लूट में दोनों एक-दूसरे को कवर फायर देते हैं.

ये भी पढ़ें:- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com