भारतीय सेना लगातार नई तकनीक से अपडेट हो रही है. अब सेना की सैन्य ताकत में और इजाफा होने जा रहा है. सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए सेना को कई अहम हथियार मिलने जा रहे हैं. ऐसे ड्रोन और अनमैन्ड वाहन जो उसकी ताकत को बढ़ा देंगे. हाल ही में इन हथियारों को प्रदर्शित किया गया. आइए आपको बताते हैं, इन हथियारों की क्या है खासियत और कैसे ये बढ़ाएंगे भारतीय सेना की ताकत.
मिसाइल दागने वाला यूएवी
भारतीय सेना को जल्द ही एक मिसाइल दागने वाला एक यूएवी मिलने जा रहा है. एक बार टारगेट दे दें, फिर उसका सटीक वार सबकुछ तबाह कर देगा. अमेरिका और चीन जैसे देशों में ऐसे ड्रोन हैं. अब इस ड्रोन को डीआरडीओ ने बनाया है. 10 से 15 किलोमीटर तक दुश्मन के इलाके में घुसकर उसे तबाह कर सकता है. इसका ट्रायल हो चुका है और जल्द ही यह सेना में शामिल हो जाएगा.
टेथर्ड ड्रोन सिस्टम
अभयंत ड्रोन, एक टेथर्ड ड्रोन सिस्टम है. सेना ने इसे तैयार किया है. ये निगरानी भी कर सकता है और हमला भी. चार से पांच घंटे 100 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है. यह पूरी तरह सुरक्षित है. इसे कोई ट्रैक नहीं कर सकता है. इसकी कीमत है मात्र 10 लाख रुपये. अगर ऐसे सिस्टम विदेश से खरीदें, तो कीमत 40 लाख रुपये के करीब आता है.
नागास्त्र
नागास्त्र एक तरह का अनमैन्ड एरियल वेहिकिल है. ये मात्र आठ किलो का है और रेंज है 15 किलोमीटर. लक्ष्य बता दे फिर अपनी इन्फैंट्री यूनिट का काम काफी आसान हो जाता है.
प्रोजेक्ट्र एक्स फेस
सेना का प्रोजेक्ट्र एक्स फेस- ऐसा सिस्टम जो चेहरे पहचान कर काम करता है. खासकर संवेदीनशील जगहों पर उन्हीं को आने देगा, जिनके चेहरे पहचानेगा. ये एलओसी जैसी जगहों पर घुसपैठियों को पकड़ने में मदद करेगा.
हाई मोबिलिटी व्हीकल
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसी जगहों के लिए महिन्द्रा डिफेंस का हाई मोबिलिटी व्हीकल. जल्द ही सेना में शामिल होने जा रहा ये व्हीकल 130 किलोमीटर की रफ्तार से दुश्मन के इलाके में तबाही मचा सकता है.
ऐसे तमाम तरह के हथियार और सिस्टम सेना का हिस्सा बनने जा रहे है, जिससे दुनिया की चौथी बड़ी बड़ी सेना और भी ताकतवर हो जाएगी. सबसे बड़ी बात ये सारे हथियार और सिस्टम देश मे ही बने है.
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली मेरठ रैपिडएक्स ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए होगा एक ट्रेन अटेंडेंट
सुप्रीम कोर्ट के ‘जमादार' अब कहलाएंगे ‘सुपरवाइजर'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं