विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2022

इन पांच बड़ी हस्तियों की भी साइरस मिस्त्री की तरह सड़क दुर्घटना में हुई है मौत

साइरस मिस्त्री की मौत पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बड़ी हस्तियों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है.

सड़क दुर्घटनाओं में भारत की कई बड़ी हस्तियों की मौत हो चुकी है.

नई दिल्ली:

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा मुंबई से सटे पालघर में हुआ. अहमदाबाद से मुंबई जा रहे साइरस की मर्सिडीज कार एक डिवाइडर से टकरा गई. वहीं इस घटना में कार चालक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए. साइरस मिस्त्री की मौत पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बड़ी हस्तियों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है. आपको ऐसे ही 5 बड़ी हस्तियों के बारे में बताते हैं.

gqafuj2o

हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी
एक जमाने के मशहूर कॉमेडियन रहे जसपाल भट्टी का 25 अक्टूबर 2012 को पंजाब में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. हादसे के वक्त उनका बेटा भी उनके साथ था. वो अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए मोगा से जलंधर जा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ.

8l8t08mg

पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू
मशहूर पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू 15 फरवरी 2022 को कुंडली-पलवल-मनेसर एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में उनकी जान चली गई वहीं उनकी मंगेतर घायल हो गई. अभिनेता दीप सिद्धू दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने के दौरान सुर्खियों में आए थे. 

पंजाबी गायक निर्वैर सिंह
31 अगस्त 2022 को ऑस्ट्रेलिया में मशहूर पंजाबी गायक निर्वैर सिंह का सड़क हादसे में निधन हो गया था. लगभग 9 साल पहले ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हुए निर्वैर सिंह ने वहीं अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. उनका 'तेरे बिना' गाना काफी मशहूर हुआ था.

मराठी अभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे
जानी मानी मराठी अभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे का 22 सितंबर 2021 को गोवा में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था. दोस्त शुभम देडगे के साथ ईश्वरी की कार बागा क्रीक के गहरे पानी में डूब गई थी. बाद में कार के साथ दोनों के शव को पानी से निकाला गया.

57ujd6n

टीडीपी नेता नंदमूर हरिकृष्णा
टीडीपी नेता नंदमूर हरिकृष्णा की 29 अगस्त 2018 को तेलंगाना के नालगोंडा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. नंदमूर हरिकृष्णा अभिनेता से नेता बने थे. उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में काम किया था. एन हरिकृष्णा तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर और कल्याणराम के पिता थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com