विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2022

हेमंत सोरेन की जगह उनकी पत्नी के सीएम बनने के कयास से ओडिशा के एक गांव में खुशी का माहौल

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अयोग्य घोषित होने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की चर्चा, रायरंगपुर में खुशी का माहौल

हेमंत सोरेन की जगह उनकी पत्नी के सीएम बनने के कयास से ओडिशा के एक गांव में खुशी का माहौल
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो).
बारीपदा (ओडिशा):

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को विधायक पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है जिससे उन्हें सीएम का पद छोड़ना पड़ेगा. उनके स्थान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा से कोई नया व्यक्ति मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इस पद पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) को लाए जाने की चर्चा हो रही है. इस पर हेमंत सोरेन की ओडिशा में स्थित ससुराल में खुशी का माहौल है.   

ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर अनुमंडल के लोग इस बात से खुश हैं कि द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के करीब एक महीने बाद इस धरती की एक और बेटी राष्ट्रीय समाचारों की सुर्खियां में है. लोग इस बात से खुश हैं कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उनके खिलाफ खनन पट्टा के मामले में बर्खास्त होने की स्थिति में अपने पति की जगह ले सकती हैं. कल्पना सोरेन बहलदा प्रखंड के तेंताला गांव की रहने वाली हैं.

कल्पना सोरेन के पिता अम्पा मुर्मू ने कहा, ‘‘मैं खुश भी हूं और दुखी भी. मैं दुखी हूं क्योंकि मेरे दामाद हेमंत सोरेन राजनीतिक उथल-पुथल का सामना कर रहे हैं. मैं खुश भी हूं कि मेरी बेटी कल्पना को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही है.''

अम्पा मुर्मू ने कहा, ‘‘हम ऐसी स्थिति में हैं जहां सिक्के के दोनों पहलू हमारे पक्ष में हैं. कुछ भी हो, जीत हमारी है.''

झारखंड : CM हेमंत सोरेन ने खूंटी में विधायकों से की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com