विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2022

"इनका टारगेट शराब नीति है या MCD चुनाव": पार्टी के दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रभारी को ED का समन मिलने पर बोले सिसोदिया

सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया (50), भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण के दिल्ली स्थित आवास तथा सात राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में 19 अन्य स्थानों पर छापे मारे थे.

"इनका टारगेट शराब नीति है या MCD चुनाव": पार्टी के दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रभारी को ED का समन मिलने पर बोले सिसोदिया
प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. 
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय ने आप के नेता दुर्गेश पाठक को समन भेजा है. इस बात की जानकारी राजधानी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी और इसे साजिश करार दिया. सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि आज ED ने “आप” के MCD के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन किया है. दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे MCD चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टारगेट शराब नीति है या MCD चुनाव?

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव का जिम्मा आप ने दुर्गेश पाठक को दिया है. वहीं अब इनको प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है. बता दें कि शराब नीति को लेकर मनीष सिसोदिया पहले ही घिरे हुए हैं. दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 नवंबर 2021 को लागू की गई यह नीति इस साल जुलाई में वापस ले ली थी, जब दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने इसके क्रियान्वयन की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी.

ये भी पढ़ें-  जब पाकिस्तान की फ्लाइट में खिड़की और सीटों पर लात-घूंसे चलाने लगा यात्री, जानें फिर क्या हुआ?

ईडी का आबकारी नीति से जुड़ा धन शोधन मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी पर आधारित है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुछ नौकरशाहों को आरोपियों के तौर पर नामजद किया गया है. सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया (50), भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण के दिल्ली स्थित आवास तथा सात राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में 19 अन्य स्थानों पर छापे मारे थे.

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार में सिसोदिया के पास आबकारी और शिक्षा समेत कुछ अन्य विभाग हैं. ईडी इस बात की तफ्तीश कर रहा है कि क्या पिछले साल नंवबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताएं बरती गईं.

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में हाल ही में देशभर के लगभग 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी.  आंध्र प्रदेश में नेल्लोर तथा कुछ अन्य शहरों, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शराब कारोबारियों, वितरकों और आपूर्ति शृंखला के नेटवर्क पर छापे मारे गए थे. (भाषा इनपुट के साथ)

VIDEO: MMS लीक मामला : मोहाली SP ने NDTV से की बात, बताया - कैसे स्थिति को कर रहे कंट्रोल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com