जब पाकिस्तान की फ्लाइट में खिड़की और सीटों पर लात-घूंसे चलाने लगा यात्री, जानें फिर क्या हुआ?

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने पेशावर-दुबई पीके -283 फ्लाइट में हंगामा करने वाले यात्री को ब्लैकलिस्ट किया

जब पाकिस्तान की फ्लाइट में खिड़की और सीटों पर लात-घूंसे चलाने लगा यात्री, जानें फिर क्या हुआ?

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने हंगामा करने वाले यात्री को ब्लैकलिस्ट कर दिया है (प्रतीकात्मक फोटो).

खास बातें

  • यात्री ने चालक दल से विवाद किया और सीटों पर घूंसे मारे
  • प्लेन की खिड़की को लात मारकर तोड़ने की कोशिश की
  • हालात को काबू करने के लिए यात्री को सीट से बांधा गया
कराची (पाकिस्तान):

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की पेशावर-दुबई की उड़ान में एक यात्री ने हंगामा मचा दिया. उसने अचानक सीटों पर घूंसा मारना शुरू कर दिया. उसने विमान की खिड़की में लात मारी और फ्लाइट क्रू के साथ विवाद किया. एआरवाई न्यूज ने सूत्रों के हवाला से यह खबर दी है. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बारे में बताया गया है कि पीआईए की पीके -283 उड़ान में एक यात्री ने चालक दल के साथ विवाद शुरू कर दिया और अजीब हरकतें करना शुरू कर दिया. यहां तक कि उसने प्लेन की खिड़की को जोर से लात मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. ऐसा लग रहा था जैसे कि वह उसे तोड़ने की कोशिश कर रहा था. 

उस यात्री ने सीटों को धक्के मारे, लात मारी और फिर अपना चेहरा नीचे करके फर्श पर लेट गया. वह उड़ान के दौरान लगातार हिंसक बना रहा. बाद में जब स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फ्लाइट अटेंडेंटों ने हस्तक्षेप किया तो उसने उन पर भी हमला किया.

मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि हालात पर काबू पाने के लिए विमानन कानून के अनुसार उस यात्री को उसकी सीट से बांध दिया गया.

प्रोटोकॉल के मुताबिक फ्लाइट के कैप्टन ने दुबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया और सुरक्षा मांगी. दुबई हवाई अड्डे पर उतरने पर उस यात्री को सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया.

यह घटना 14 सितंबर को हुई थी. पीआईए अधिकारियों के मुताबिक एयरलाइन ने यात्री को ब्लैकलिस्ट कर दिया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंगना रनौत की फ्लाइट में हंगामा, DGCA ने इंडिगो से मांगी रिपोर्ट