विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2015

शनि मंदिर में परंपरा तोड़ने वाली महिला ने की सुरक्षा की मांग

शनि मंदिर में परंपरा तोड़ने वाली महिला ने की सुरक्षा की मांग
फाइल फोटो
मुंबई: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शनि शिंगनापुर मंदिर में पूजा करके वर्षों पुरानी परंपरा को तोड़ने वाली महिला ने मंगलवार को कहा कि उसने जानबूझकर ऐसा किया था। साथ ही महिला ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणनवीस से सुरक्षा की मांग की। इस मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है।

महिला ने मराठी चैनल ‘मी मराठी ’ को बताया कि मैंने परंपरा का जानबूझकर उल्लंघन करते हुए सुरक्षा अवरोध को पार कर मंदिर के गर्भगृह तक प्रवेश कर पूजा की। अपना नाम जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए महिला ने कहा कि उसने कुछ समय पहले इस परंपरा को तोड़ने का फैसला किया था।

उसने सवाल किया कि महिलाओं को मंदिरों में पूजा करने से रोकने वाले ऐसे अंधविश्वास क्यों रहने चाहिए। महिला ने कहा कि मुख्यमंत्री को मुझे सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। महिला के मंदिर में प्रवेश पर पाबंदी और प्रवेश के बाद स्थानीय लोगों द्वारा शनिवार को की गई ‘पवित्रीकरण रस्म ’ की सामाजिक कार्यकताओं ने आलोचना की है। इस घटना के बाद गांववालों ने ‘दूध अभिषेक ’ किया और मंदिर समिति ने भी सात सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, शनि मंदिर में प्रवेश, अहमदनगर जिला, Maharashtra, Shani Mandir, Ahmednagar